Uttarakhand Weather Update 22 July 2025: आज उत्तराखंड वालों को सावधान रहने की जरुरत है. देहरादून समेत कई जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट है. ऐसे में जानिए आज कैसा रहेगा मौसम?
Trending Photos
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में अगर आप अपने घर से बाहर निकल रहे हैं तो पहले आपको आज के मौसम का हाल जान लेना चाहिए. दरअसल, मौसम विभाग ने आज देहरादून समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान बिजली गिरने और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं के भी आसार हैं.
उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो 22 जुलाई को देहरादून के साथ ही उत्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. अन्य जिलों में कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और तेज दौर की बारिश हो सकती है.
टिहरी में आज स्कूल बंद
बारिश के अलर्ट के बीच टिहरी जनपद में सभी शासकीय, अशासकीय और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक और सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में छुट्टी की घोषणा की गई है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात से ही उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है. जिससे लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पहाड़ से मैदान तक पानी ही पानी दिख रहा है. कई रास्ते बंद हो गए. रिपोर्ट्स की माने तो चमोली में एक, देहरादून में दो, पौड़ी में तीन और टिहरी में चार राज्य मार्ग मलबा आने के कारण बंद हैं.