Farrukhabad Latest News: फर्रुखाबाद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जो हर जगह चर्चाओं का विषय बन चुका है. आपको बता दें कि दूल्हन और दूल्हे की शादी थाने में कराई गई.
Trending Photos
Farrukhabad Hindi News/अरुण सिंह: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक अनोखा मामला सामने आया, जहां शादी के पवित्र बंधन में बंधने से पहले ही ऐसा बखेड़ा खड़ा हो गया कि पूरी बारात थाने पहुंच गई. दूल्हा महज एक घंटे के लिए गायब क्या हुआ, लड़की पक्ष ने शादी से ही इनकार कर दिया.
कहां की है ये घटना?
ये घटना फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झंडी की मड़ैया की है, जहां शाहजहांपुर के थाना सदर क्षेत्र के जियाखेड़ा निवासी राममूर्ति की बारात आई थी. सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन जैसे ही कलेवा का समय आया, दूल्हा अचानक गायब हो गया. एक घंटे तक कोई सुराग नहीं मिला तो अफरा-तफरी मच गई.
लड़की पक्ष ने शक जाहिर करते हुए शादी से साफ इंकार कर दिया. उधर लड़के वालों ने भी पलटवार करते हुए लड़की पक्ष पर शादी तोड़ने और लाखों का जेवर व कैश हड़पने का आरोप जड़ दिया.
जब मामला बढ़ा तो पूरा विवाद थाने पहुंच गया. बारात की गाड़ियां, बैंड-बाजा, दूल्हा-दुल्हन सब कुछ थाने के सामने खड़ा था. माहौल तनावपूर्ण था, लेकिन थाने में बैठकर घंटों चली 'शादी पंचायत' के बाद अंततः दोनों पक्षों में समझौता हो गया.
दूल्हा राममूर्ति ने सफाई देते हुए कहा कि मैं तो बस शौच के लिए गया था, दुल्हन के फूफा भी मेरे साथ थे. फिर पता नहीं कैसे बात बिगड़ गई. अब कहते हैं कि शादी नहीं करनी, और सोने के 9 नग, छह लाख रुपए भी नहीं लौटाए. वहीं लड़की वालों ने दूल्हे पर शराब पीने का आरोप लगाया. मगर पुलिस की मध्यस्थता और दोनों परिवारों के वरिष्ठों के प्रयासों के बाद मामला सुलझा और आखिरकार शादी हो ही गई.
और पढे़ं:
मंडप में हुई महाभारत, पगड़ी फेंककर भाग निकला दूल्हा, दुल्हन भी अपने परिवार वालों पर बिफरी