Road Accident: दौसा में कंटेनर व पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में यूपी के 11 लोगों की मौत, खाटूश्याम से लौटते समय हुआ हादसा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2878384

Road Accident: दौसा में कंटेनर व पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में यूपी के 11 लोगों की मौत, खाटूश्याम से लौटते समय हुआ हादसा

Dausa Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. कंटेनर व पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत में यूपी के 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल हुए है. 

up news
up news

Dausa Accident: राजस्थान के दौसा में  बुधवार अलसुबह दर्दनाक हादसा हुआ है. पिकअप और कंटेनर में जबरदस्त भिड़ंत हुई है. इस हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. 12 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया.  9 घायलों को  जयपुर रेफर किया गया है. मृतकों में सात बच्चों सहित तीन महिलाए शामिल हैं. पिकअप सवार सभी लोग उतर प्रदेश के निवासी है.  हादसा उस समय हुआ जब पिकअप में सवार लोग खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहे थे. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

कहां हुआ हादसा
ये हादसा सैंथल थाना क्षेत्र में बापी गांव के समीप हुआ. पिकअप में सवार सभी लोग  खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे. दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, बापी के पास हुए एक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. एक मृतक की संख्या बढ़ गई है तो मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. सभी लोग यूपी के एटा जिले के रहने वाले थे. 9 लोगों को इलाज के लिए रेफर किया गया है और 3 का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.  प्रशासन ने मृतकों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें सहायता राशि और जरूरी मदद का आश्वासन दिया है. 

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें कई यात्री वाहन में फंस गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खोला.

TAGS

Trending news

;