UP Vidhan Sabha Session LIVE: यूपी विधानसभा की कार्यवाही शुरू, बांकेबिहारी ट्रस्ट विधेयक ध्वनि मत से पास
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2878407

UP Vidhan Sabha Session LIVE: यूपी विधानसभा की कार्यवाही शुरू, बांकेबिहारी ट्रस्ट विधेयक ध्वनि मत से पास

UP Vidha Sabha Session LIVE: यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन आज 11 बजे से कार्यवारी शुरू हो गई है. 24 घंटे चर्चा चलेगी. बांकेबिहारी ट्रस्ट विधेयक को ध्वनि मत से पास कर दिया गया है. कल सुबह 11 बजे तक चर्चा होगी.

UP Vidhan Sabha Session Live
UP Vidhan Sabha Session Live
LIVE Blog

UP Vidhan Sabha Session LIVE: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन है. आज सुबह 11 बजे से चर्चा शुरू हो गई है और कल सुबह 11 बजे तक चर्चा होगी. बांकेबिहारी ट्रस्ट विधेयक को विधानसभा से पास कर दिया गया है. शाम 6 बजे के बाद 26 मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है. सदन में दूसरे दिन योगी सरकार के मंत्रियों और सपा विधायकों में खूब नोकझोंक देखने को मिली. यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी हंगामा रहा था. विपक्ष के नेताओं ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की. 

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

13 August 2025
13:30 PM

UPUK News: उत्तराखंड कैबिनेट का ऐतिहासिक फैसला

देहरादून में हुई उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. सबसे अहम निर्णय के तहत अग्निवीरों को प्रदेश की पुलिस, गृह विभाग और फॉरेस्ट की भर्तियों में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण मिलेगा, साथ ही आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी. 2026 में 850 अग्निवीर रिटायर होकर लौटेंगे, जिन्हें इस फैसले का लाभ मिलेगा. कैबिनेट ने धर्मांतरण कानून को और सख्त करने, सहकारिता सेवा मंडल नीति को मंजूरी देने और उद्योग-निर्माण के लिए नई स्वीकृतियां देने का भी निर्णय लिया. यह कदम प्रदेश में रोज़गार, सुरक्षा और सामाजिक संतुलन की दिशा में अहम माना जा रहा है.

12:56 PM

UP Vidhan Sabha Session LIVE: शिवपाल यादव का सरकार पर तीखा हमला

समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव ने विधानसभा में सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2047 में स्मार्ट स्कूल बनाने की बात करने वाले यह भूल गए कि आज यूपी के कई स्कूलों में न तो बिजली है, न किताबें हैं, और न ही नियमित कक्षाएं चल रही हैं—सिर्फ परीक्षाएं होती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सेंटर बनाने के लिए पैसे वसूले जाते हैं। कानून-व्यवस्था पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी में “अपराधियों का अमृत काल” है, महिलाएं असुरक्षित हैं, किसान महंगाई और लूट से त्रस्त हैं, और बेरोजगार भविष्य की आस में भटक रहे हैं।

12:55 PM

UP Vidha Sabha Session LIVE: शिवपाल यादव ने 2047 के विजन को लेकर क्या कहा?

सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि सरकार 2047 का विजन पेश कर रही है, लेकिन तब तक आज के जवान बूढ़े हो जाएंगे, उन्हें क्या फायदा होगा। उनका कहना है कि पहले अतीत का हिसाब होना चाहिए, भाजपा ने अब तक अपने वादे पूरे नहीं किए। किसानों की आमदनी दोगुनी नहीं हुई, मेडिकल कॉलेज अधूरे हैं और स्टाफ की कमी है। उन्होंने तंज कसा कि सड़क पर गड्ढे नहीं, बल्कि गड्ढों में सड़क खोजनी पड़ती है। ऐसे में 2047 के वाद

12:20 PM

UP Vidha Sabha Session LIVE:  बांकेबिहारी ट्रस्ट विधेयक ध्वनि मत से पास
उत्तरप्रदेश विधानसभा में बांकेबिहारी ट्रस्ट विधेयक ध्वनि मत से पास हो गया है. लेकिन मामला कोर्ट में है, ऐसे में यह अभी लागू नहीं होगा. क्योंकि इससे पहले योगी सरकार की कैबिनेट ने यह प्रस्ताव पास किया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर किया और एक कमेटी गठित की. ऐसे में अब सरकार को इसे विधानसभा के पटल पर रखना था. उसी को आज रखा गया बीजेपी के विधायक ज्यादा होने के चलते ध्वनि मत से पास हुआ है.

12:11 PM

UP Vidha Sabha Session LIVE: पहले यूपी में अपराध का बोलबाला, आज कानून का राज: स्वतंत्र देव सिंह

योगी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में अपराध का बोलबाला था और निवेशक राज्य से पलायन कर रहे थे। जमीनों पर अवैध कब्जा था और परियोजनाएं केवल स्वीकृत होकर फाइलों में दब जाती थीं, शुरू नहीं हो पाती थीं। लेकिन अब यूपी में कानून का राज है, जमीनों को मुक्त कराया गया है। परियोजनाएं स्वीकृत होते ही शुरू हो रही हैं और बाढ़ पीड़ितों को समय पर सुरक्षा व सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

12:09 PM

UP Vidha Sabha Session LIVE: किसानों को फसलों का उचित दाम मिल रहा, 2047 तक विकसित प्रदेश का लक्ष्य: सुरेश खन्ना

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम मिल रहा है। उन्होंने बताया कि बीते 8.5 वर्षों में प्रदेश ने शिक्षा, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। खन्ना ने कहा कि सरकार 2047 तक उत्तर प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने के लक्ष्य के साथ लगातार कार्य कर रही है।

11:32 AM

UP Vidha Sabha Session LIVE: सपा ने साधा निशाना
यूपी सरकार के आज विजन डॉक्यूमेंट पेश किए जाने और 24 घंटा सत्र चलने पर समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक संग्राम यादव ने कहा कि सरकार पहले 2027 तक का विजन क्लियर करें विपक्ष के सवालों से भाग रही है दिन में जवाब नहीं दे पाते इसलिए रात को सत्र चला रहे। समाजवादी पार्टी ने सरकार के विरोध के कई तरीके सोच रखे हैं।

11:20 AM

UP Vidha Sabha Session LIVE: आराधना मिश्रा मोना क्या बोलीं?
कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि सरकार 2047 का विजन ला रही है लेकिन 2027 तक क्या करेंगे इसके बारे में जानकारी नहीं देते हम तो चाहते हैं कि सदन में चर्चा हो लेकिन सरकार विपक्ष के सवालों से भागती है यह रात को कौन सी चर्चा करेंगे हमें समझ नहीं आता।

 

11:00 AM

UP Vidha Sabha Session LIVE: 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत सीएम योगी ने ली सेल्फी
'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित आवास पर तिरंगे के साथ सेल्फी ली.

10:21 AM

UP Vidha Sabha Session LIVE: सदन में सुबह 11 बजे विकसित भारत, विकसित यूपी विजन डॉक्‍युमेंट 2047 पर लगातार 24 घंटे की चर्चा होगी.

 

10:01 AM

UP Vidha Sabha Session LIVE:सत्र के दूसरे दिन फतेहपुर का मामला गरमाया रहा.  इस मुद्दे पर सपा और बीजेपी आमने-सामने दिखाई दिए.  नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है.मंगलवार का दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया.

09:29 AM

UP Vidha Sabha Session LIVE:बांके बिहारी ट्रस्ट पर आज पेश होगा अध्यादेश 
सीएम योगी सुबह 11 बजे पेश करेंगे अध्यादेश 
मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गठित की कमेटी 
मंदिर संचालन का काम देख रही कमेटी 

 

09:29 AM

UP Vidha Sabha Session Live: MLA प्रतीक भूषण को अदिति ने बांधी राखी
मॉनसून सत्र के पहले दिन विधानभवन में विधायक प्रतीक भूषण से विधायक अदिति सिंह मिलीं. इस दौरान उन्होंने प्रतीक को राखी बांध दी. इस दौरान दोनों नेता काफी खुश दिखे.

 

09:14 AM

UP Vidha Sabha Session Live: फतेहपुर हंगामे पर सदन में सियासी संग्राम  
नेता प्रतिपक्ष ने उठाया मुद्दा 
कानून मंत्री सुरेश खन्ना ने किया पलटवार 
 

 

08:38 AM

UP Vidha Sabha Session Live: मॉनसून सत्र का आज तीसरा दिन
सीएम योगी करेंगे चर्चा की शुरुआत 
विकसित यूपी का विजन डॉक्यूमेंट होगा पेश 
जानिए विधानसभा में आज क्या होगा ? 

08:28 AM

UP Vidha Sabha Session Live: पत्रकारों की सुरक्षा पर सपा विधायक का सवाल
सपा विधायक ने बलिया पेपर लीक, हाथरस सामूहिक दुष्कर्म और कोविड के दौरान पत्रकारों पर कार्रवाई की घटनाओं का हवाला देते हुए सरकार को घेरा। सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि पत्रकारों को खुलकर काम करने का मौका नहीं मिल रहा, सुरक्षा कमेटी बनाने की मांग की

08:08 AM

UP Vidha Sabha Session Live: अपनी बीवी की कसम खाओ...सपा MLA को योगी सरकार के मंत्री ने दिया ये अजब-गजब जवाब

यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन अजीब गरीब नजारा देखने को मिला. सदन में सपा के एक विधायक ने गांवों में पानी पहुंचाने की योजना पर सवाल पूछा तो योगी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि विधायक अपनी बीवी की कसम खा कर कहें कि उनके गांव में पानी नहीं पहुंच रहा है. 

08:05 AM

UP Vidha Sabha Session LIVE: यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन आज 11 बजे से 24 घंटे चर्चा चलेगी.  विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश, आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश' पर विशेष चर्चा होगी. भविष्य कि दिशा तय करेगा विजन डॉक्यूमेंट. आज सुबह 11 बजे से चर्चा शुरू होगी और कल सुबह 11 बजे तक चर्चा होगी. शाम 6 बजे के बाद 26 मंत्रियों की ड्यूटी  लगाई गई है.

 

08:04 AM

UP Vidha Sabha Session LIVE: यूपी विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन
आज सुबह 11 बजे से चर्चा शुरू होगी और कल सुबह 11 बजे तक चर्चा होगी. 
शाम 6 बजे के बाद लगाई गई 26 मंत्रियों की ड्यूटी
हर मंत्री को बोलने के लिए मिलेंगे 5-5 मिनट

 

08:03 AM

UP Vidha Sabha Session LIVE: यूपी विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन
विकसित भारत 2024 का संकल्प
यूपी विधानसभा में आज 11 बजे से 24 घंटे चलेगी चर्चा

 

08:01 AM

UP Vidha Sabha Session LIVE: यूपी विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन
 विधानसभा में आज 24 घंटे लगातार चर्चा होगी. 

 

TAGS

Trending news

;