सुनो, पासपोर्ट बनवाने जा रहा हूं..साली को ले भागा 3 बच्चों का बाप, पत्नी बोली- अभी वक्त है लौट आओ वरना....
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2824978

सुनो, पासपोर्ट बनवाने जा रहा हूं..साली को ले भागा 3 बच्चों का बाप, पत्नी बोली- अभी वक्त है लौट आओ वरना....

Gonda News: यूपी के गोंडा जिले में एक सब्जी बेचने वाला युवक अपनी साली को लेकर फरार हो गया. युवक के तीन बच्चे भी हैं. महिला ने पुलिस से मामले की शिकायत की है.

सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI

अतुल यादव/गोंडा: गोंडा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां तीन बच्चों का पिता अपने तीन बच्चों और अपनी पत्नी को छोड़ करके अपनी साली को लेकर के फरार हो गया है. जानकारी मिलने पर पत्नी ने गोंडा नगर कोतवाली अपने तीन बच्चों को लेकर पहुंची और तहरीर देखकर के आरोपी पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.

जांच में जुटी पुलिस
गोंडा नगर कोतवाली पुलिस ने पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है. दरअसल नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चुंगी नाका मेवतियान की रहने वाली फरहीन ने गोंडा नगर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मेरे पति इम्तियाज ने 29 जून को दिन में 1 बजे घर पर ही यह बात करके गए थे कि हम पासपोर्ट अप्लाई करने जा रहे हैं.

29 जून से नहीं लौटा घर
लेकिन 29 जून के बाद वह अभी तक अपने घर नहीं आए हैं. पता चला कि मेरी छोटी बहन नैना को लेकर के वह फरार हो गए हैं. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने पति इम्तियाज को कई बार फोन किया तो इम्तियाज उसका फोन नहीं उठाया और बाद में अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया. पीड़िता ने अब गोंडा नगर कोतवाली पुलिस से पति को वापस दिलाने की मांग करते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है.

छोटी बहन को लेकर भागा पति
नगर कोतवाली पहुंची मदद की गुहार लगाने आई फरहीन ने बताया कि मेरे पति मेरी छोटी बहन को लेकर के भाग गए हैं. मेरे तीन बच्चे भी हैं. एक बच्चा 3.30 साल का है. एक बच्चा 14 महीने का है और एक बच्चा अभी ढाई महीने का है. पिछले 1 साल से मेरी छोटी बहन के साथ मेरे पति का चक्कर चल रहा था और अब मेरी बहन को ही लेकर के फरार हो गए हैं.

महिला ने की पुलिस से शिकायत
युवती ने बताया, मेरे पति की उम्र 29 साल है और मेरी छोटी बहन की उम्र 21 साल है. मेरे पति सब्जी बेचने का काम करते थे और मेरी बहन सिलाई का काम करती थी. कोतवाली में हमने शिकायत किया है. हम चाहते हैं कि हमारे पति और हमारी बहन दोनों लोग चले आएं. उसके बाद हम अपने पति के साथ वापस रहने लगूंगी.

छोटी बहन पर लगाए आरोप
फरहीन ने अपनी छोटी बहन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी छोटी बहन ने मुझे बहुत बड़ा धोखा दिया है. मुझे हमेशा बड़ी बहन कहती थी और अब मेरे ही पति को लेकर के फरार हो गई. हम यही चाहते हैं कि अब दोनों घर चले आएं. अभी जहां तक हमें जानकारी है दोनों ने शादी-वादी भी नहीं किया है. हम चाहते हैं दोनों घर पर आ जाएं हम लोग खुशी से रहे. एक डेढ़ साल से इन दोनों के बीच मधुर संबंध ज्यादा हो गए थे इसी बीच मेरी बहन को लेकर के यह फरार हो गए हैं.

यह भी पढ़ें - साहब! मेरा पति दूसरी लड़की को भगा ले गया है..पुलिस के पास पहुंची पत्नी ने फूट-फूटकर सुनाई दर्दभरी कहानी

 

TAGS

Trending news

;