दो साल साथ रही, नहीं टूटा बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ता..खुला राज तो पति ने खुशी-खुशी करवा दी प्रेमी के साथ शादी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2711196

दो साल साथ रही, नहीं टूटा बॉयफ्रेंड के साथ रिश्ता..खुला राज तो पति ने खुशी-खुशी करवा दी प्रेमी के साथ शादी

farrukhabad news: फर्रुखाबाद में एक अजीबोगरीब शादी देखने को मिली. यहां एक महिला का विवाह उसके प्रेमी के साथ उसके पति ने ही करा दिया. आइए जानते हैं पूरा मामला..

farrukhabad news
farrukhabad news

फर्रुखाबाद​/अरुण सिंह: यूपी के फर्रुखाबाद के कायमगंज तहसील परिसर में एक अजीबोगरीब शादी देखने को मिली. यहां एक महिला का विवाह उसके प्रेमी के साथ उसके ही पति की मौजूदगी में सम्पन्न किया गया. ये खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.यह मामला उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले का है. इन दोनों की शादी दो साल पहले हुई थी.  लेकिन पत्नी का प्रेम प्रसंग पहले से ही एक अन्य युवक के साथ चल रहा था. मेरठ और औरैया में हाल ही में सामने आई हत्या की घटनाओं के बाद घबराए पति ने शायद किसी ऐसे ही विवाद से बचने के लिए पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी.  इससे पहले हमीरपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमें पति ने पत्नी का व्याह उसके प्रेमी के साथ कराया था. आखिर पत्नी की मां और पति की मौजूदगी में वैष्णवी का विवाह प्रेमी मनोज के साथ तहसील परिसर में कर दिया गया.

fallback

आइए जानते हैं कब शादी के बंधन में बंधे थे दोनों पति-पत्नी
वैष्णवी पुत्री यादराम निवासी नगला धनी मजरा सिकंदरपुर खास थाना कंपिल तहसील कायमगंज की रहने वाली अपने पति राहुल पुत्र श्री भंवर सिंह ग्राम नगला कचियां पोस्ट औरंगाबाद थाना पटियाली तहसील पटियाली राहुल से 12 जून 2023 को शादी हुई थी.  पति के मुताबिक शादी के बाद हम लोगों ने वैवाहिक जीवन हंसी खुशी से निर्वाहन किया था. थोड़े दिनों के बाद आपस में कलेश पैदा हो गया और लड़ाई झगड़ा होने लगा.  पति भँवर सिंह ने वैष्णवी के परिवार वालों से बात की. जब पत्नी ने पति के साथ रहने से मना कर दिया और प्रेमी मनोज के साथ रहने की बात कहने लगी.पत्नी वैष्णवी गांव के मनोज पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी कचियां से कई महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसलिए  8 अप्रैल 2025 को पति राहुल ने वैष्णवी के प्रेमी मनोज से शादी करा दी. 

प्रेमी को अपनी पत्नी सौंप कर अपने घर गया पति
पत्नी के प्यार की जानकारी होने पर पहले कोर्ट  से तलाक लिया और फिर उसकी शादी करा दी. शादी के बाद वैष्णवी की मां और पिता ने बरसाए फूल बरसाए.  प्रेमी को अपनी पत्नी सौंपकर पति अपने घर चला गया.  वैष्णवी अपने प्रेमी मनोज के साथ खुशी खुशी अपनी नई ससुराल चली गयी.

TAGS

Trending news

;