Hamirpur News: हमीरपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां ननिहाल में रह रही एक कुंवारी युवती ने जब परिजनों को बताया कि वह मां बनने वाली है, तो सभी सन्न रह गए. इसके बाद युवती ने अपने सगे मामा से मंदिर में शादी कर ली.
Trending Photos
Hamirpur News: रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला हमीरपुर से सामने आया है, जहां एक युवक ने मामा-भांजी के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिया. यह मामला न केवल इंसानी सोच को झकझोर देता है, बल्कि समाज को आईना भी दिखाता है कि किस हद तक रिश्तों की मर्यादा टूट चुकी है.
कहां की है ये घटना?
हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है. जहां एक युवक ने अपनी पारिवारिक भांजी के साथ प्रेम संबंध बनाकर उसे गर्भवती कर दिया. मामला उजागर होने पर परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, लेकिन बाद में दोनों की आपसी सहमति से गांव के मंदिर में शादी कराई गई.
कैसे हुआ दोनों में प्यार?
बताया जा रहा है कि युवती के माता-पिता की वर्षों पहले मौत हो चुकी है और वह लंबे समय से अपने ननिहाल में रह रही थी. इसी दौरान उसके रिश्ते के मामा, जिनकी पत्नी भी पहले ही गुजर चुकी थी, से उसका प्रेम संबंध बन गया. प्रेम संबंध इस हद तक बढ़ गया कि युवती गर्भवती हो गई.
जब परिजनों को इस बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने युवती को लेकर सुमेरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ की. पुलिस कार्रवाई की आशंका के चलते आरोपी ने युवती से शादी करने की लिखित सहमति दी.
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी अनूप सिंह ने जानकारी दी कि परिजनों की सहमति और दोनों पक्षों की आपसी रजामंदी के बाद गांव के एक मंदिर में वर-वधू ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर विवाह किया. इस दौरान गांव के कुछ जिम्मेदार लोग और ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे. ग्रामीणों के अनुसार, मंदिर में विवाह के समय सात फेरे भी लिए गए और युवक ने युवती को जीवन भर साथ निभाने का वादा किया. इस पूरी घटना को लेकर गांव में चर्चा का माहौल है.