Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की शादी के महज तीन महीने बाद उसकी पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया. जब युवक ने इस पर आपत्ति जताई, तो उसे जान से मारने की धमकी मिलने लगी.
Trending Photos
Meerut News: शादी के कुछ महीने बाद एक युवक की जिंदगी में ऐसा तूफान आया, जिसने रिश्तों की नींव ही हिला दी. युवक का कहना है कि शादी के महज तीन महीने बाद उसकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया, जिससे उसके होश उड़ गए. जब उसने इस पर सवाल उठाया, तो मामला इतना बिगड़ गया कि पत्नी ने जान से मारने की धमकी दे डाली.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां पर एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है. युवक का आरोप है कि शादी के महज तीन महीने बाद ही पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया, जिससे दंपती के बीच विवाद शुरू हो गया.
चुप रहो वरना काटकर ड्रम में भर दूंगी!
पीड़ित युवक का कहना है कि विवाद के दौरान पत्नी ने कहा कि चुप हो जाओ, नहीं तो काटकर ड्रम में भर दूंगी. पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार रात वह किसी काम से बाहर गया हुआ था और जब शाम को घर लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी घर से गायब है. साथ ही घर में रखे 30 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर भी गायब थे. युवक ने पत्नी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
आरोप है कि महिला ने अपने भाई और अन्य परिजनों को बुलाकर पति के साथ हाथापाई भी की थी. अब पीड़ित पति ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. इस पूरे मामले पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा है कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी.