नंगा शब्द निकालकर विवादित बनाया...डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी के बाद मौलाना साजिद रशीदी का बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2858644

नंगा शब्द निकालकर विवादित बनाया...डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी के बाद मौलाना साजिद रशीदी का बड़ा बयान

Maulana Sajid Rashidi: डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने पर मौलाना साजिद के खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

नंगा शब्द निकालकर विवादित बनाया...डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी के बाद मौलाना साजिद रशीदी का बड़ा बयान

Maulana Sajid Rashidi on Dimple Yadav: समाजवादी पार्टी की सांसद व पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव की पत्‍नी डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने पर मौलाना साजिद के खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसके बाद मौलाना साजिद का बयान सामने आया है. उन्‍होंने कहा कि मैंने विवादित बयान नहीं दिया, इसको विवादित बना लिया गया है. 

मौलाना साजिद रशीदी का बड़ा बयान
मौलाना साजिद ने कहा कि मैंने विवादित बयान नहीं दिया, इसको विवादित बना लिया गया है. नंगा शब्द निकालकर उसको विवादित बना दिया गया है. मैंने इस तरह से नहीं बोला है. उन्‍होंने कहा कि मस्जिद की मान मर्यादा होती है जिस हालत में डिंपल यादव बैठी हैं, हमारे समाज में इसको नंगापन कहा जाता है. अगर कोई नंगे सिर है तो उसको नंगे सिर ही कहा जाएगा. 

'मंदिर में जाकर दिखाएं' 
मौलाना साजिद ने कहा कि सपा सांसद डिंपल यादव जिस अवस्था में मस्जिद में बैठी थी क्या इस अवस्था में वह मंदिर जाती हैं, अगर इसी अवस्था में चली जाती हैं तो मैं माफी मांगने के लिए तैयार हूं. सपा सांसद इकरा हसन को मस्जिद की मर्यादा पता है. डिंपल यादव मस्जिद समझकर नहीं आई पार्टी का दफ्तर समझ कर आई थी. उन्‍होंने कहा कि मोहिबुल्लाह नदवी का सब कुछ किया हुआ है. अगर आप किसी को मस्जिद में बुलाते हैं तो उनको मस्जिद की मान मर्यादा समझाइए. डिंपल यादव सांसद हैं उनको इसका ज्ञान होना चाहिए था. 

'मुझे धमकी भरे फोन आ रहे हैं' 
मौलाना साजिद ने कहा कि मैंने कोई बुरे शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है. सपा सांसद को कह दें कि वह इसी परिधान में पूजा अर्चना कर लेती हैं, तो मैं माफी मांगने के लिए तैयार हूं. बिहार में चुनाव है, बिहार के चुनाव को लेकर हर आदमी अपने वोट को साधने की कोशिश कर रहे हैं, मुझको भी धमकी भरे फोन आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : जोड़ोगे तो सत्ता तुम्हारी...आजमगढ़ में बोले सपा सांसद अफजाल अंसारी, बीजेपी-बसपा-सुभासपा पर भी साधा निशाना

यह भी पढ़ें :  BJP सरकार में ब्राह्मणों की कोई पूछ नहीं.....माता प्रसाद पांडेय बोले-यूपी में राज्‍यमंत्री को धरना पर बैठना पड़ा

Trending news

;