Aligarh Latest News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब नगर निगम ने लगभग 41 वर्ग मीटर जमीन को खाली कराया. इसको लेकर AMU के प्रॉपर्टी अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में कोई नोटिस नहीं दिया गया.
Trending Photos
Aligarh Hindi News/मनीष शर्मा: अलीगढ़ में नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के कब्जे से लगभग 41 वर्ग मीटर जमीन को खाली कराया. यह जमीन नगला पटवारी भमोला क्षेत्र में स्थित थी और इसकी अनुमानित बाजार कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है.
प्रशासन के मुताबिक
प्रशासन का दावा है कि यह जमीन नगर निगम की स्वामित्व वाली थी, जिस पर लंबे समय से AMU का कब्जा था. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने जमीन को खाली करवाकर उस पर नगर निगम का स्वामित्व बोर्ड भी लगा दिया. इस कार्रवाई में सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह, उपजिलाधिकारी कोल दिग्विजय सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. नगर आयुक्त विनोद कुमार ने साफ कहा कि
सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. AMU ने नगर निगम की और भी जमीनों पर कब्जा कर रखा है, जिन्हें जांच के बाद मुक्त कराया जाएगा.
AMU का पक्ष
इस मुद्दे पर जब कई बार संपर्क करने के बाद AMU के प्रॉपर्टी अधिकारी शकील अहमद से बात हुई, तो उन्होंने बताया कि यह जमीन हमारी है, पिछले 80 साल से AMU इसका उपयोग कर रहा है. वर्तमान में यहां हमारा राइडिंग क्लब संचालित हो रहा है. हमें इस संबंध में कोई नोटिस नहीं दिया गया और ना ही हमारी बात सुनी गई.
धार्मिक प्रतिक्रिया
वहीं इस मामले पर मुस्लिम धर्मगुरु इफराहीम हुसैन ने कहा कि इस्लाम की दृष्टि से देखें तो किसी की भी 1 इंच जमीन कब्जा करना हराम है. यह एक बड़ा गुनाह है. AMU ताकत के बल पर कब्जा कर रहा है क्योंकि उन्हें संसद से विशेष अधिनियम के तहत ताकत मिली हुई है. अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में प्रशासन की यह कार्रवाई किस दिशा में जाती है और क्या इस मुद्दे पर कोई कानूनी लड़ाई भी शुरू होती है.
और पढे़ं;
बुलंदशहर में बड़ा रेल हादसा! ट्रेन पटरी से उतरी, रेलवे में मचा हड़कंप