अखिलेश यादव भी करेंगे रामलला के दर्शन?, पहली बार अयोध्‍या राम मंदिर पहुंचे सपा सांसद का बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2707794

अखिलेश यादव भी करेंगे रामलला के दर्शन?, पहली बार अयोध्‍या राम मंदिर पहुंचे सपा सांसद का बड़ा दावा

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्‍या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद चुनाव जीतने के बाद पहली बार राम मंदिर रामलला के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान सपा सांसद ने अखिलेश यादव को लेकर बड़ा दावा कर दिया. 

SP MP Awadhesh Prasad reached Ayodhya
SP MP Awadhesh Prasad reached Ayodhya

Ayodhya Ram Mandir: यूपी के अयोध्या में रामनवमी के मौके पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद रविवार को पहली बार भगवान राम के दर्शन करने पहुंचे. अपनी बहू, बेटे और पोते, बेटी के साथ रामलला का आशीर्वाद लेने के बाद बाहर निकले सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि जल्द सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी रामलला का दर्शन करने अयोध्‍या आएंगे. राम मंदिर निर्माण को लेकर सपा सांसद ने कहा कि अभी निर्माण अधूरा है. राम मंदिर का पूरा निर्माण होने में करीब 2 साल समय लगेगा. 

परिवार संग पहली बार दर्शन करने पहुंचे सपा सांसद 
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि रामनवमी के महापावन पर्व पर श्री रामलला के दर्शन किए. प्रभु श्री राम के दर्शन में मैंने सभी देशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की है. मैंने प्रार्थना की कि देवतुल्य मतदाता ने हमें फैजाबाद लोकसभा अयोध्या से सांसद बनाया है, जो जनता की उम्मीदें हैं, उसके लिए प्रभु हमें ऐसी शक्ति दें कि हम उनकी उम्मीदों पर खरे उतर सकें. 

'मेरे रोम-रोम में राम' 
सपा सांसद ने कहा कि जो मर्यादा पुरुषोत्तम के बारे में लिखा है, श्री राम के राज में जो व्यवस्था थी, वो धरती पर फिर से आए. उनके राज में सुख और समृद्धि थी. कोई वैमनस्यता न रहे, एकता में अनेकता रहे. हमारी गंगा-जमुना की तहजीब कायम रहे. सभी खुशहाल रहें. इसी भावना के साथ दर्शन किए हैं. सपा सांसद ने राम मंदिर न जाने के आरोप पर कहा कि राम तो हमारे रोम-रोम में हैं. हमारे पूरे परिवार के नाम में भी राम जुड़ा है. हम बहुत भाग्यशाली हैं. हमारा जन्म भी यही हुआ है. राम का दर्शन हमेशा करता था. 

करीब दो म‍िनट तक रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक 
बता दें कि अभिजीत मुहूर्त पर श्रीराम लला के ललाट पर सूर्य तिलक हुआ है. करीब चार मिनट तक यह दुर्लभ संयोग रहा. दुनिया इस अभूतपूर्व पल की साक्षी बनी. सूर्य तिलक के साथ ही मंदिर में आरती की गई. इससे पहले कुछ देर के लिए मंदिर के पट बंद किए गए. गर्भग्रह की लाइट बंद कर दी गई, ताकि सूर्य तिलक स्पष्ट नजर आए. रामनवमी पर दूसरी बार रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक किया गया है. इसका सीधा प्रसारण देश-दुनिया के लोगों ने देखा. 

यह भी पढ़ें : Ram Navami 2025: अयोध्या सज धज कर तैयार, रामनवमी पर फिर होगा रामलला का सूर्य तिलक, जानें क्या है पूरा शेड्यूल?

यह भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Surya Tilak: सूर्य भगवान ने किया रामलला का तिलक, राम मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

TAGS

Trending news

;