Basti News: शिवरात्रि करीब है और पूरे उत्तर प्रदेश में इन दिनों कांवड़ यात्रा का जोर है, लेकिन बस्ती में कांवड़ यात्रा के दौरान जमकर हंगामा और बवाल हो गया. हंगामा इतना बढ़ गया कि गुस्साए कांवड़िये पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गए और बैरिकेडिंग में आग लगा दी.
Trending Photos
राघवेंद्र कुमार/बस्ती: जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कप्तानगंज बाजार में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. आरोप है कि धार्मिक टिप्पणी को लेकर यह बवाल शुरू हुआ, जिसके बाद मामला उग्र हो गया. कांवड़ियों ने हाइवे को जाम कर दिया. हाइवे पर आगजनी की गई. कांवड़ियों ने पुलिस की जीप पर चढ़ गए और उसे तोड़ दिया. घटना की सूचना के बाद भरी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गया, मामले को जिला प्रशासन ने शांत कराने की कोशिश की है.
किस मामले पर हुआ बवाल
बता दें कि अयोध्या से शिव भक्त कांवड़िये जल लेकर बस्ती के बाबा भद्रेश्वरनाथ वापस आ रहे थे, कुछ कांवड़िए बैठ कर ताश पत्ता खेल रहे थे. उसी दौरान एक विशेष समुदाय का युवक भी पहुंच गया. बताया जा रहा है कि विशेष समुदाय का युवक डीजे लेकर गया था, उसी दौरान उनके बीच आपस में कहासुनी शुरू हो गई. आरोप है कि विशेष समुदाय के युवक ने कुछ धार्मिक टिप्पणी कर दी जिसको लेकर बवाल शुरू हो गया. युवक को कांवड़ियों ने पीटना शुरू कर दिया.
कांवड़ियो ने पुलिस पर बोला हमला
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने के लिए चौकी में ले गई, जिसपर कांवड़िया और उग्र हो गए और पुलिस पर भी हमला बोल दिया. पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी और आगजनी शुरू कर दी.
एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ शिव भक्त जो कांवड़ लेकर जा रहे थे, उनका कुछ अन्य लोग से विवाद हो गया, मौके पर हम लोग उपस्थित हैं मामले का समाधान करा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: शिवलिंग और ज्योतिर्लिंग में क्या अंतर, जानें यूपी में कितने ज्योतिर्लिंग और क्या है इनकी पौराणिक कहानी
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !