UP Uttarakhand News LIVE: उत्तराखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी, चमोली के ऐरोली गाँव की 106 साल की दादी ने मतदान किया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2857798

UP Uttarakhand News LIVE: उत्तराखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी, चमोली के ऐरोली गाँव की 106 साल की दादी ने मतदान किया

Uttar-Pradesh News LIVE Updates: उत्तराखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. मैदान में 14 हजार से ज्यादा कैंडिडेट हैं. सीएम योगी आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. आज सावन का तीसरा सोमवार है. वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के निर्माण से जुड़े मामले पर SC सुनवाई करेगा. पढ़िए पल-पल का अपडेट.. 

UP Uttarakhand News LIVE
UP Uttarakhand News LIVE
LIVE Blog

UP News 28July 2025 LIVE Updates: पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले सीएम योगी तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को वाराणसी आएंगे. सीएम योगी बनारस और आजमगढ़ मंडल की समीक्षा करेंगे. उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का 28 जुलाई सोमवार को मतदान है. दूसरे चरण में हरिद्वार जिला छोड़ 12 जिलों के 40 विकासखंडों में वोटिंग होगी.सोमवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया की जाएगी. सावन का आज तीसरा सोमवार है.शिवालयों में बम-बम भोले की गूंज है.

वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के निर्माण से जुड़े मामले पर SC सुनवाई करेगा. हाथरस: राहुल गांधी पर आज होगी सुनवाई, दोषमुक्त को दोषी बनाने का आरोप.अवैध धर्मांतरण मामला में छांगुर की रिमांड अर्जी पर आज  सुनवाई होगी. इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के निर्माण से जुड़े मामले पर SC सुनवाई करेगा. श्री बांके बिहारी ट्रस्ट ने  यूपी सरकार के उस अध्यादेश को चुनौती दी गई  है जिसके मुताबिक मंदिर से जुड़ी व्यवस्था राज्य सरकार एक ट्रस्ट को सौंप रही है.

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

28 July 2025
12:05 PM

Uttarakhand: त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव वोटिंग अपडेट
देहरादून- दूसरे चरण में त्रि स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 10 बजे तक मतदान 12.42%.

 

10:59 AM

Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 Live: सड़क, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर मतदाता जागरूक नजर आए
अल्मोड़ा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज 5 ब्लॉकों के 632 बूथों पर मतदान जारी है। गांव की सरकार चुनने को लेकर ग्रामीण लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सड़क, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर मतदाता जागरूक नजर आए। अल्मोड़ा के कई मतदान केदो में बुजुर्ग, और विकलांग भी बढ़कर मतदान कर रहे हैं

10:32 AM

UP Uttarakhand News LIVE Updates: मनसा देवी ट्रस्ट का बड़ा फैसला 
पीड़ितों को मुआवज़ा देगा ट्रस्ट 
मनसा देवी हादसे में 8 लोगों की मौत 
मृतकों की संख्या बढ़कर 8 पहुंची 
हादसे में 30 लोग घायल हुए 

 

10:28 AM

UP News LIVE:हरदोई/आशीष द्विवेदी: हरदोई में पोकलैंड चालक और उसके साथी की मौत के मामले में परिजनों ने शवों को सड़क पर रखकर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया. परिजनों का आरोप है कि रंजिशन डंपर चढ़ाकर दोनों की हत्या कर दी गई. परिजनों को मामले की सूचना न देकर ठेकेदार की तहरीर पर डंपर चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का साधारण मुकदमा दर्ज करा दिया गया.

 

10:27 AM

Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 Live: 106 साल की उम्र... और लोकतंत्र के लिए अटूट जज़्बा!
चमोली के ऐरोली गाँव की 106 साल की दादी ने मतदान किया

 

10:17 AM

Sawan 2025 UP news LIVE: सावन के तीसरे सोमवार में भारी भीड़ 
लखीमपुर खीरी में गोला गोकरन नाथ में भीड़ 

भीड़ के चलते भगदड़ जैसे बने हालात 
पुलिस ने महिलाओं को सकुशल निकाला

 

10:16 AM

UP News LIVE:हापुड़ को मिला वंदे भारत स्टॉपेज
लखनऊ यात्रा अब होगी और आसान
अयोध्या-वाराणासी विस्तार की भी मांग

 

10:12 AM

Sawan 2025 UP news LIVE: औसानेश्वर महादेव मंदिर में मची भगदड़ 
हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत 
भगदड़ में 31 श्रद्धालु घायल  
सावन के तीसरे सोमवार पर उमड़ी थी भीड़ 
सीएम योगी ने जताया हादसे पर दुख 

 

09:44 AM

Uttarakhand Panchayat Election Live: टिहरी में पंचायत चुनाव में मूलभूत समस्याओं को लेकर लोग वोट डालने पहुंचे रहे है

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर लोग अपने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर लोग वोट डालने पहुंचे रहे है,z मीडिया से बातचीत में लोगों ने कहा गांव का विकास धरातल पर दिखना चाहिए वही युवाओं में भी पंचायत चुनाव को लेकर उत्साह दिख रहा है और युवाओं के अपने विकास के मुद्दे है।

09:24 AM

UP News LIVE: सपा नेता की दबंगई का वीडियो वायरल 
गाड़ी खड़े करने को लेकर विवाद 
सपा जिलाध्यक्ष भी खड़े दिखाई दिए 

 

09:22 AM

UP News LIVE: मोदीनगर मुरादनगर में ड्रोन की दहशत 
गांवो में रात को उड़ता दिखा ड्रोन 
ड्रोन की आड़ में साजिश की आशंका 
गांव में गश्त बढ़ी , पुलिस अलर्ट

 

09:20 AM

Uttarakhand Panchayat Election Live: 272 ग्राम पंचायतों में 337 पोलिंग बूथों पर मतदान
उत्तरकाशी जनपद के तीन विकासखंड भटवाड़ी, डुंडा और चिन्यालीसौड़ के 272 ग्राम पंचायतों में 337 पोलिंग बूथों पर आज सुबह 8:00 बजे से दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है तीनों विकासखंड में 66565 महिला और 70460 पुरुष कुल 137025 मतदाता आज मतदान कर रहे है।Zee media ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर मतदाताओं से बातचीत की मतदाताओं का कहना है कि हम ऐसे प्रत्याशी को वोट करेंगे जो गांव और क्षेत्र का विकास करेगा।वहीं आज सुबह से जनपद में हल्की बारिश भी हो रही है।और धीरे धीरे मतदाता मतदान स्थल पर पहुंच रहे हैं.

 

09:06 AM

Uttarakhand Panchayat Election Live दूसरे चरण का मतदान आज
चमोली के दशोली, नंदानगर, गैरसैंण, कर्णप्रयाग और पोखरी विकास खंड के 411 मतदान केंद्रों (बूथों) पर आज सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गयी है। पांचों विकास खंडों के 1 लाख 80 हजार 232 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुबह से ही मतदाता अपने-अपने बूथों पर पहुँचकर मतदान कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि मतदाता बिना किसी परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। सुरक्षा के लिए पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.

 

09:05 AM

Uttarakhand Panchayat Election Live दूसरे चरण का मतदान आज

चमोली के दशोली, नंदानगर, गैरसैंण, कर्णप्रयाग और पोखरी विकास खंड के 411 मतदान केंद्रों (बूथों) पर आज सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गयी है। पांचों विकास खंडों के 1 लाख 80 हजार 232 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुबह से ही मतदाता अपने-अपने बूथों पर पहुँचकर मतदान कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि मतदाता बिना किसी परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। सुरक्षा के लिए पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.

08:58 AM

Sawan 2025 UP news LIVE: शिव मंदिरों में उमड़ी भीड़
सावन के तीसरे सोमवार पर यूपी के सीतापुर में शिव के भक्तों की मंदिरों में भारी तादाद तुम्हारी प्राचीन जंगली नाथ बाबा मंदिर में शिव भक्तों की सुबह 3:00 से ही जलाभिषेक के लिए लाइन में श्रद्धालु लगाते दिखाई दिए. जी मीडिया ने मंदिर में आए श्रद्धालु से बात की श्रद्धालु ने बताया कि वह 25 सालों से जंगली नाथ बाबा के प्राचीन मंदिर में आ रहा है. उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो रही हैं. वहीं सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो मंदिर प्रांगण में और बाहर महिला पुलिसकर्मी सहित पुलिस ड्यूटी पर मुस्तैद दिखी.

 

08:55 AM

Sawan 2025 UP news LIVE: शिव मंदिरों में उमड़ी भीड़

सावन के तीसरे सोमवार पर यूपी के सीतापुर में शिव के भक्तों की मंदिरों में भारी तादाद तुम्हारी प्राचीन जंगली नाथ बाबा मंदिर में शिव भक्तों की सुबह 3:00 से ही जलाभिषेक के लिए लाइन में श्रद्धालु लगाते दिखाई दिए. जी मीडिया ने मंदिर में आए श्रद्धालु से बात की श्रद्धालु ने बताया कि वह 25 सालों से जंगली नाथ बाबा के प्राचीन मंदिर में आ रहा है. उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो रही हैं. वहीं सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो मंदिर प्रांगण में और बाहर महिला पुलिसकर्मी सहित पुलिस ड्यूटी पर मुस्तैद दिखी.

08:46 AM

Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 Live: नैनीताल में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. भारी संख्या में मतदाता मतदान केन्द्रो तक पहुंच रहे हैं.

08:40 AM

Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 Live: उत्तराखंड पंचायत चुनाव पर बड़ी खबर 
दूसरे चरण का मतदान शुरू 
दूसरे चरण में 40 विकासखंड में वोटिंग 
जिला पंचायत सदस्य के 149 पद के लिए वोटिंग 

08:33 AM

Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 Live: भारी संख्या में मतदाता पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान करने के लिए घरों से बाहर निकले हैं. ऐसे में युवा मतदाता भी घरों से बाहर निकल रहे हैं जो पहली बार मतदान करने के लिए पोलिंग स्टेशन पहुंचे हैं. अपने गांव की तरक्की के लिए मतदान करने के लिए युवा भी पहुंच रहे हैं.

 

08:30 AM

Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 Live: पंचायत चुनाव के लिए दूसरे फेज़ की वोटिंग शुरू हो गई है, सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का आना शुरू हो गया है, वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, लोगों ने कहा कि गांव की सरकार ऐसी बननी चाहिए जो मूलभूत सुविधाएं दे.

 

08:27 AM

Sawan 2025 UP news LIVE: सावन के तीसरे सोमवार में गोला में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

लखीमपुर खीरी के गोला गोकरननाथ में सावन के तीसरे सोमवार भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है बीती रात 9:00 बजे से मंदिर के कपाट बंद हो जाने के बाद जैसे ही रात 1:30 पर कपाट खोले गए वैसे ही लोगों में पहले दर्शन करने की होड़ के चलते भगदड़ का माहौल देखने को मिला। पुलिस की मौजूदगी के चलते भीड़ की चपेट में आई दो महिलाओं को सकुशल भीड़ से निकाल लिया गया। गोला गोकरणनाथ परिसर में इस समय करीब चार लाख लोगों की मौजूदगी बताई जा रही है कल से ही यहां 2 लाख कावड़िए पहुंच चुके है जिला प्रशासन ने लोगों से अफरा तफरी न फैलाने और अपनी बारी का इंतजार कर दर्शन करने की अपील की है।

08:27 AM

Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 Live: टिहरी में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू
 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है,टिहरी जिले के चंबा,कीर्तिनगर,देवप्रयाग ओर नरेंद्र नगर विकास खंड में आज वोटिंग की जा रही है,चारों विकास खंड में कुल 522 बूथ बनाए गए है करीब 2 लाख 46 हजार 955 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे

08:09 AM

Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 Live: दूसरे चरण में आज 5 विकासखंडों की 580 पंचायतों में 632 बूथों पर मतदान शुरू, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत आज अल्मोड़ा जिले के पांच विकासखंडों में मतदान हो रहा है। सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। इस चरण में कुल 580 ग्राम पंचायतों के लिए 632 पोलिंग बूथों पर मतदान कराया जा रहा है। आज सल्ट, स्याल्दे, द्वाराहाट, भिक्यासैन और हवालबाग विकासखंड में चुनाव हो रहा है ।चुनाव को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान करने के लिए पुलिस, होमगार्ड, वन विभाग सहित कुल 1300 से अधिक जवान चुनाव ड्यूटी में तैनात किए गए हैं.

08:08 AM

Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 Live:दूसरे चरण की वोटिंग शुरू
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है... वोटिंग शुरू होने से पहले बड़ी संख्या में मतदाता पोलिंग बूथ पर लाइन में लगने शुरू हो गए.देहरादून जिले के तीन ब्लॉक सहसपुर,डोईवाला और रायपुर ब्लॉक में आज चुनाव होना है. सहसपुर ब्लॉक में 247 बूथ डोईवाला ब्लॉक में 273 और रायपुर ब्लॉक में 61 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं तीनों ब्लॉक में कुल 581 बूथों पर मतदान होगा.सहसपुर ब्लॉक में 30 संवेदनशील बूत है जबकि 130 बूतों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है.सुरक्षा के लिहाज से सभी पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है.

 

08:06 AM

UP Uttarakhand News LIVE Updates: मनसा देवी हादसे में 8 की मौत 
मृतकों की संख्या बढ़कर 8 पहुंची 
हादसे में 30 लोग घायल हुए 
मनसा देवी ट्रस्ट का बड़ा फैसला 
पीड़ितों को मुआवजा देगा ट्रस्ट 

 

07:59 AM

Sawan 2025 UP news LIVE: सावन के तीसरे सोमवार भक्तों की उमड़ी भीड़
गाजियाबाद की सिद्ध पीठ मंदिर दूधेश्वर नाथ में सवेरे से भक्तों का तांता उमड़ता हुआ नजर आ रहा है,जहां किलोमीटर लाइन में लगकर भक्त अपने भगवान के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं वही भक्तों में ऊर्जा और उत्साह नजर आ रहा है पूरा मंदिर प्रांगण भगवान शिव के जयकारों से पूछता हुआ नजर आ रहा है तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरीके से जयकारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं, भक्तों ने बताया कि लगभग आधे घंटे के इंतजार के बाद दर्शन के लिए यहां पहुंचे हैं और ऐसे में उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और मैं भगवान से जो भी मांगेंगे भगवान उनकी इच्छा पूरी करेंगे। मान्यता के अनुसार रावण और रावण के पिता विश्वास्रवा यहां आकर पूजा किया करते थे,जिसके प्रमाण आज भी मंदिर में है,प्राचीन काल में गाय एक टीले पर खुद से दूध देने लगती थी खुदाई करने पर वहां स्वयं भू शिवलिंग प्रकट हुआ।जिसे दूधेश्वर नाथ के नाम से बुलाया गया तब से भक्तों के बीच भारी आस्था का केंद है.

07:54 AM

UP News LIVE:हाथरस: राहुल गांधी पर आज होगी सुनवाई, दोषमुक्त को दोषी बनाने का आरोप
 राहुल गांधी ने किया था ट्वीट, बूलगढ़ी कांड से जुड़ा है मामला, हाथरस कोर्ट में होनी है सुनवाई.
थाना चंदपा क्षेत्र के एक गांव निवासी रामकुमार उर्फ रामू की ओर से राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दाखिल किया गया था... परिवाद में कहा गया है कि.... न्यायालय के निर्णय के बावजूद वोट की राजनीति के लिए जातिगत विद्वेष बढ़ाने के उद्देश्य से अकारण 12 दिसंबर 2024 को राहुल गांधी ने गांव बूलगढ़ी का दौरा किया था... यहां उन्होंने मृत मुद्दे को पुनर्जीवित करने के लिए जानबूझकर परिवादी को समाज में अपमानित किया... चारित्रिक हनन के उद्देश्य से अपने एक्स एकाउंट पर उसके खिलाफ बयान पोस्ट किया... आरोप है कि उन्होंने न्यायालय के निर्णय की जानकारी होने के बावजूद न्यायालय से दोष मुक्त हुए युवकों को सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी बताया था... इस मामले में न्यायालय में परिवादी की ओर से दो गवाहों के बयान हो चुके हैं... 26 जून को न्यायालय में पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने की वजह से सुनवाई नहीं हो पाई थी.... न्यायालय ने इस मामले में 28 जुलाई की तिथि तय की गई थी....

07:53 AM

Uttarakhand Weather Update 28 July 2025: आज उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग है और देवभूमि में मौसम का मिजाज खराब है. उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है. चंपावत और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज कभी सर्द तो कभी गर्म बना हुआ है। कभी चटक धूप पसीने छुटा रही है तो कभी झमाझम बारिश गर्मी से राहत दे रही है.उत्तराखंड के कुछ जिलों में आज भारी से भारी बारिश हो सकती है. साथ ही कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है. ऐसे में जानिए लेटेस्ट अपडेट...

07:28 AM

CM yogi Kashi Visit: पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों पर नजर
मुख्यमंत्री का यह दौरा विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी वाराणसी दौरे की तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रमों में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास शामिल हो सकता है। सीएम योगी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर इन आयोजनों की तैयारियों की प्रगति का आकलन करेंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे. विकास और कानून-व्यवस्था की समीक्षा और इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी और आजमगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों, जिसमें सांसद, विधायक और अन्य स्थानीय नेता शामिल होंगे, के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. इस बैठक में क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति, बुनियादी ढांचे के विकास, और जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की जाएगी। इसके अतिरिक्त, कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी चर्चा होगी, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया जाएगा.

07:27 AM

CM yogi Kashi Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार, 28 जुलाई 2025 को वाराणसी का दौरा करेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 2 अगस्त को प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री वाराणसी और आजमगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करेंगे। अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन भी कर सकते हैं.

07:27 AM
UP News LIVE:लखनऊ - सपा सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद के ख़िलाफ़ गंभीर धाराओं में विभूति खंड थाने में मुक़दमा दर्ज, प्रवेश यादव ,सौरभ यादव ने दर्ज कराया मुक़दमा
07:26 AM
Uttarakhand Panchayat Chunav: हल्द्वानी : पंचायत चुनाव अपडेट गाँव की सरकार चुनने का अंतिम चरण हल्द्वानी, भीमताल, कोटाबाग, रामनगर ब्लॉक में आज़ वोटिंग 2,89,855 वोटर करेंगे 1391उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला अब से कुछ देर बार वोटिंग शुरू सुरक्षा कड़ी, अलर्ट पर पुलिस मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी भारी बरसात की चेतावनी मतदान कार्मिको को बरसाती, अन्य सामग्री दी गयी नदी, नालों वाले स्थान पर JCB, राफ्ट तैनात की गयी
07:17 AM

UP News LIVE: बाराबंकी में बड़ा हादसा  
औसानेश्वर महादेव मंदिर में मची भगदड़  
भगदड़ में 29 श्रद्धालु घायल  हादसे में 
अब तक 2 श्रद्धालुओं की मौत  

 

07:12 AM

Sawan 2025 UP news LIVE: सावन का आज तीसरा सोमवार 
शिवालयों में बम-बम भोले की गूंज 
जगह-जगह शिवभक्तों की भीड़ 
सावन का पवित्र सोमवार 

 

07:02 AM

नितिन श्रीवास्तव/Barabanki Mandir Stampede News: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रविवार को हुए मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना के अगले दिन ही यानी सावन के तीसरे सोमवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. बाराबंकी जिले में अवसानेश्वर मंदिर में बिजली का तार टूटकर गिरने से मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 29 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए हैं. हादसे के बाद मंदिर परिसर और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुटे हुए हैं.

06:52 AM

Sawan 2025 UP news LIVE: फर्रुखाबाद
सावन माह के तीसरे सोमवार पर सिंघीरामपुर गंगा घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं के भीड़
वही सिंघीरामपुर गंगा घाट पर काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके चलते
प्रशासन पूरी तरह से गंगा घाट पर मुस्तैद दिखा
वहीं दूसरी ओर श्रद्धालुओं के लिए चलाया गया भंडारा
आस्था के सैलाब को गंगा के तट पर देखा जा सकता है युवाओं में खासतौर पर आस्था को लेकर व्यवस्थाएं बढ़ रही हैं गंगा घाट पर लगातार कांवरिया जल लेने पहुंच रहे हैं थाना की प्रशासन में व्यवस्था पूरी की है लेकिन इसके बावजूद भी कांवरियों को थोड़ी बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

फर्रुखाबाद कमालगंज थाना क्षेत्र के सिंघीरामपुर गंगा घाट का पूरा मामला

06:52 AM

Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 Live: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का 28 जुलाई सोमवार को मतदान है.दूसरे चरण में हरिद्वार जिला छोड़ 12 जिलों के 40 विकासखंडों में वोटिंग होगी.सोमवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया की जाएगी.

 

06:51 AM

UP News LIVE: वाराणसी दौरे पर सीएम योगी
पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले सीएम योगी तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को वाराणसी आएंगे. सीएम योगी बनारस और आजमगढ़ मंडल की समीक्षा करेंगे. 

 

06:50 AM

Uttarakhand Panchayat Chunav: उत्तराखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज
उत्तराखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग आज है. मैदान में 14 हजार से ज्यादा कैंडिडेट हैं. सीएम योगी आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे.वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के निर्माण से जुड़े मामले पर SC सुनवाई करेगा. पढ़िए पल-पल का अपडेट.. 

 

Trending news

;