Uttar-Pradesh News LIVE Updates: उत्तराखंड पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. मैदान में 14 हजार से ज्यादा कैंडिडेट हैं. सीएम योगी आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. आज सावन का तीसरा सोमवार है. वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के निर्माण से जुड़े मामले पर SC सुनवाई करेगा. पढ़िए पल-पल का अपडेट..
Trending Photos
UP News 28July 2025 LIVE Updates: पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले सीएम योगी तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को वाराणसी आएंगे. सीएम योगी बनारस और आजमगढ़ मंडल की समीक्षा करेंगे. उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का 28 जुलाई सोमवार को मतदान है. दूसरे चरण में हरिद्वार जिला छोड़ 12 जिलों के 40 विकासखंडों में वोटिंग होगी.सोमवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया की जाएगी. सावन का आज तीसरा सोमवार है.शिवालयों में बम-बम भोले की गूंज है.
वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के निर्माण से जुड़े मामले पर SC सुनवाई करेगा. हाथरस: राहुल गांधी पर आज होगी सुनवाई, दोषमुक्त को दोषी बनाने का आरोप.अवैध धर्मांतरण मामला में छांगुर की रिमांड अर्जी पर आज सुनवाई होगी. इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के निर्माण से जुड़े मामले पर SC सुनवाई करेगा. श्री बांके बिहारी ट्रस्ट ने यूपी सरकार के उस अध्यादेश को चुनौती दी गई है जिसके मुताबिक मंदिर से जुड़ी व्यवस्था राज्य सरकार एक ट्रस्ट को सौंप रही है.
उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.