ED Raid: नोएडा का बड़ा बिल्डर गिरफ्तार, ईडी रेड के बाद एक्शन, 200 करोड़ का खेल सामने आया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2720714

ED Raid: नोएडा का बड़ा बिल्डर गिरफ्तार, ईडी रेड के बाद एक्शन, 200 करोड़ का खेल सामने आया

ED Raid in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर नोएडा में प्रवर्तन निदेशालय ने एक बड़े बिल्डर के यहां कार्रवाई की है. इसमें बिल्डर की गिरफ्तारी भी हुई है.

ed raid  photo)
ed raid photo)

Ed Raid in Noida: उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी नोएडा में गुरुवार को बड़ा मामला सामने आया, जब प्रवर्तन निदेशालय ने एक बड़े बिल्डर के यहां छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक, उन्नति फॉर्च्यून बिल्डर के प्रतिष्ठानों पर ED का सर्च अभियान चला. ईडी की टीम सेक्टर 119 उन्नति फॉर्च्यून अपार्टमेंट पहुंची थी. सुबह करीब 8 बजे से छापेमारी शुरू हुई.इसके बाद बिल्डर अनिल मिठास को भी ED ने गिरफ्तार कर लिया.सुबह से दो गाड़ियों में आई टीम ने ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच की.ED की टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए.करीब 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले मे छापेमारी की बात सामने आई.कंपनी के THE ARANYA सेक्टर 119 के मार्केटिंग ऑफिस में ED की सर्च जारी है. कंपनी सहित अन्य ऑफिस स्टाफ से पूछताछ की गई है. वहां बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी भी इकट्ठा हुए हैं. 

ईडी ने बिल्डर को विशेष अदालत में पेश किया, जहां से उसे 24 अप्रैल तक रिमांड पर भेजा गया है. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने बिल्डर के दिल्ली-नोएडा और मेरठ में 10 से ज्यादा कार्यालयों और घरों पर रेड डाली थी. इस दौरान ऐसे दस्तावेज बरामद हुए, जिनसे संदेह गहराया. बिल्डर से पहले भी पूछताछ की गई थी, लेकिन हर बार वो टालमटोल करता रहा. आखिरकार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला
बताया जा रहा है कि अनिल मिठास और कंपनी के अन्य अफसरों पर 2019 में एफआईआर कराई गई थी. कंपनी और निदेशकों पर केस के बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत मामले को खंगालना शुरू किया था.

TAGS

Trending news

;