Bulandshahr News: बच्चे को बचाने में चार को मिली मौत, नहर में गिरी कार, शादी से लौट रहा था परिवार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2668753

Bulandshahr News: बच्चे को बचाने में चार को मिली मौत, नहर में गिरी कार, शादी से लौट रहा था परिवार

Bulandshahr News: बुलंदशहर में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें एक परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में कार जाकर नहर में गिरी और सब मारे गए. 

Bulandshahr news
Bulandshahr news

बुलंदशहर में मंगलवार को एक भयानक रोड एक्सीडेंट सामने आया है. यहां सड़क से निकल रहे एक बच्चे को बचाने के चक्कर में कार बेकाबू होकर सड़क किनारे नहर में जा गिरी. इससे ऑल्टो कार में सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. ये हादसा बुलंदशहर गुलावठी थाना क्षेत्र के पितवास नहर में हुआ. 

जानकारों के मुताबिक, सड़क पर बच्चे को कुचलने से बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार नहर में गिरी. कार में महिला सहित चार लोग सवार थे. इनकी डूबने से मौत हो गई. परिवार शादी समारोह से शिरकत करने के बाद अपने घर अमरोहा लौट रहा था. हादसा सुबह 5:45 बजे करीब हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. 

सीओ सिकंदराबाद ने बताया कि सुबह 5:45 बजे अमरोहा का एक परिवार के 5 सदस्य सिकंदराबाद से शादी में शामिल होकर वापस अमरोहा लौट रहा था. थाना गुलावठी क्षेत्र के पितोवास गांव की नहर के पास एक बच्चे को बचाने के लिए कार चालक निपेंद्र बैलेंस खो बैठा. आल्टो कार रजवाहे में गिर पड़ी. गाड़ी रजवाहे में गिरते ही लॉक हो गई और अंदर बैठे चारों लोग पानी में दम घुटने से मारे गए. कार पूरी तरह अंदर डूब गई थी. बचाव कार्य एक घंटे बाद शुरू हो पाया. जब गाड़ी को क्रेन के सहारे से बाहर निकाला गया. तत्काल सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. जिला अस्पताल में डॉक्टर्स ने कार सवार निपेंद्र और उनके तीन नाबालिग बच्चों हर्ष, वंशिका और कन्हैया को मृत घोषित कर दिया. वही निपेंद्र की पत्नी कौशल को सकुशल बचा लिया गया है.

 

Trending news

;