गोंडा में शातिर बदमाश भुर्रे एनकाउंटर में ढेर, 1 लाख के इनामी पर दर्ज थे 48 से ज्यादा मुकदमे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2765284

गोंडा में शातिर बदमाश भुर्रे एनकाउंटर में ढेर, 1 लाख के इनामी पर दर्ज थे 48 से ज्यादा मुकदमे

Gonda Encounter: गोंडा में पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का ईनामी बदमाश मारा गया है. उमरी बेगमगंज के सोनौली गांव मोड़ की घटना है. बदमाश सोनू उर्फ़ भुर्रे पासी पर 48 से ज्यादा मुक़दमे दर्ज थे.

Gonda encounter
Gonda encounter

Gonda Police Encounter (अतुल यादव): गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनौली गांव मोड़ पर सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश सोनू उर्फ भुर्रे पासी मारा गया. पुलिस ने पुष्टि की है कि भुर्रे पर हत्या, लूट, डकैती, बलवा सहित 48 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे.

हत्या के बाद से था फरार
24 अप्रैल को भुर्रे ने चोरी के इरादे से उमरी गांव में घुसकर विरोध करने पर शिवदीन नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. तभी से वह फरार चल रहा था. उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी थीं. एडीजी जोन ने भुर्रे पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

देर रात हुआ एनकाउंटर
देर रात सूचना के आधार पर खोड़ारे, उमरी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सोनौली गांव मोड़ के पास घेराबंदी की. खुद को घिरा देख भुर्रे ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं. इसी दौरान एक गोली उमरीबेग़म गंज थानाध्यक्ष नरेंद्र राय के बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी लगी, लेकिन वह सुरक्षित रहे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में भुर्रे गंभीर रूप से घायल हुआ और मौके पर ही ढेर हो गया.

एसपी ने जारी किया बयान
घटना की पुष्टि करते हुए एसपी गोंडा ने बाइट जारी कर पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जिससे इलाके में दहशत फैलाने वाला अपराधी अब खत्म हो चुका है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना स्थल से तमंचा, कारतूस समेत कई साक्ष्य बरामद किए हैं.

कौन है एनकाउंटर में ढेर हुआ बदमाश सोनू उर्फ भुर्रे
इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस मुठभेड़ में मारा गया आरोपी सोनू उर्फ भुर्रे करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के कदियापुर गांव का रहने वाला है. इसके पिता और इसका एक भाई भी करनैलगंज कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बदमाश भी करनैलगंज कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है.

TAGS

Trending news

;