Vinay Shankar Tiwari: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के ठिकानों पर गोरखपुर-लखनऊ से मुंबई तक ईडी रेड के बाद ये कार्रवाई की गई है. उनके एक और सहयोगी को भी जेल भेजा गया है.
Trending Photos
लखनऊ: पूर्वांचल के बाहुबली नेता रहे हरिशंकर तिवारी के बेटे और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है. विनय शंकर तिवारी को लखनऊ पीएमएलए कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. ईडी लखनऊ जोनल कार्यालय ने पीएमएलए कानून के तहत मेसर्स गंगोत्री एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अन्य के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी मामले में ये कार्रवाई की है.
लखनऊ-गोरखपुर से लेकर महाराजगंज, नोएडा और मुंबई में 10 स्थानों पर सात अप्रैल को बड़ा तलाशी अभियान चलाया गया था. कंपनी के अन्य निदेशकों और ठेकेदारों के साथ-साथ पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के आवासों और कार्यालय में भी छापेमारी की गई. तलाशी अभियान में आपत्तिजनक दस्तावेज पाए गए.
इसके बाद कंपनी के मुख्य प्रमोटर और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी और कंपनी के मुख्य प्रबंधक का कामकाज संभालने वाले अजीत पांडे को गिरफ्तार किया गया. उन्हें लखनऊ पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने दोनों को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया. दोनों आरोपियों की ईडी रिमांड लेने के लिए कोर्ट के समक्ष अर्जी दी गई और इसे मंजूर कर लिया गया.