Lucknow News: लखनऊ में अजब-गजब ओवरब्रिज! 7 पिलरों पर हवा में लटकता, तस्वीरें बनी मजाक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2874828

Lucknow News: लखनऊ में अजब-गजब ओवरब्रिज! 7 पिलरों पर हवा में लटकता, तस्वीरें बनी मजाक

Lucknow News: लखनऊ से एक बार फिर से अधिकारियों की अजब गजब लापरवाही सामने आई है. जहां पर 7 पिलर पर हवा में खड़ा यह आधा अधूरा पुल कहां से शुरू होगा और कहां उतरेगा इसके बारे में अभी किसी को कोई जानकारी नहीं है.

Rajajipuram bridge
Rajajipuram bridge

Lucknow News/मयूर शुक्ला: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निर्माण कार्य के नाम पर एक बार फिर से अधिकारियों की अजब गजब लापरवाही सामने आई है.  जहां पर केसरी खेड़ा के आधे अधूरे पुल निर्माण के मामले में अच्छी खासी किरकिरी करवाने के बाद अब राजाजीपुरम का पुल भी चर्चा का विषय बन गया है. 7 पिलर पर हवा में खड़ा यह आधा अधूरा पुल कहां से शुरू होगा और कहां उतरेगा इसके बारे में अभी किसी को कोई जानकारी नहीं है. 

इसका उद्घाटन रक्षा मंत्री ने किया था
नवंबर 2023 में शासन से यह पुल पास हुआ अक्टूबर 2024 में इसका निर्माण शुरू हुआ, जिसका उद्घाटन लखनऊ के सांसद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया. लेकिन पिछले 4 महीने यानी मार्च से इसका काम रुका हुआ है. जिसके पीछे अधिकारियों की बड़ी लापरवाही है. राजाजीपुरम से पारा क्षेत्र को कनेक्ट करने वाला यह पुल जलालपुर रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर से बना है. पुल की कुल लंबाई 857 मीटर है जिसे 153 करोड़ में बनाना है लेकिन अभी तक यह पुल लगभग 168 मी ही बन सका है. 

रेलवे लाइन क्रॉस करके पारा क्षेत्र में इस पुल की जद में लगभग 85 घर आ रहे हैं जिसमें 300 से ज्यादा लोग रहते हैं लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि पुल निर्माण से पहले सेतु निगम की तरफ से इस भूमि को अधिग्रहित नहीं किया गया और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने भवन स्वामियों से किसी तरह की मुआवजा की बात भी नहीं की. 

स्थानीय लोगों ने क्या कहा?
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई महीने से यह पुल अधूरा बना पड़ा है लगभग 5 लाख की आबादी प्रभावित होती है फाटक बंद होने से घंटों जाम लगता है. लापरवाह अधिकारियों ने आनन फानन में पुल निर्माण के बजट के लालच में काम तो शुरू करवा दिया लेकिन उससे पहले भूमि अधिग्रहण की पूरी प्रक्रिया नहीं की न ही स्थानीय लोगों से मुआवजा पर सहमति बना पाए. ऐसे में आम जनता के टैक्स के पैसे को बर्बाद करती हुई यह तस्वीरें विभाग और प्रशासन का अच्छा खासा मजाक बना रही है.

और पढे़ं: गुडन्यूज! यूपी में एक और स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, इन जिलों को होगा सीधा लाभ
 

TAGS

Trending news

;