मिट्टी बनी मौत! अवैध खनन करते धंसा टीला, दबकर दो मजदूरों ने तोड़ा दम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2742996

मिट्टी बनी मौत! अवैध खनन करते धंसा टीला, दबकर दो मजदूरों ने तोड़ा दम

Lalitpur News: यूपी के ललितपुर जिले में अवैध खनन दो मजदूरों के लिए मौत बन गया. मिट्टी की खुदाई करते वक्त एक बड़ा टीला धंस गया जिसके नीचे तीन मजदूर दब गए. इनमें से दो की मौत हो गई.

lalitpur
lalitpur

अमित सोनी/ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में मिट्टी का अवैध खनन करते समय मिट्टी का टीला धसकने से उसके नीचे तीन मजदूर  दब गए.इनमें से दो मजदूरों की मौत हो गयी जबकि एक की तलाश की जा रही है. घटना तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतगत बिगारी ग्राम के पास जंगल की है. दो मजदूरों के शव बाहर निकाल लिए गये हैं.

मिट्टी खोदते हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि कल रात तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खांदी ग्राम के गनेशपुरा निवासी सुनील अहिरवार और अमर सिंह एक ट्रैक्टर चालक के साथ मिट्टी खोदने के लिये बिगारी ग्राम के पास जंगल में मिट्टी की खदान पर गये हुये थे. जहां मिट्टी खोदते समय मिट्टी का एक बड़ा टीला धसक गया ,जिसके नीचे दोनों मजदूर दब गये. इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी.

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से निकाले शव
सूचना पाकर मौके पर CO तालबेहट अभय नारायण राय पुलिस फोर्स के साथ पहुँचे ,उन्होंने ग्रामीणों की मदद से दोनों मजदूरों को बाहर निकाला जिन्हें सीएचसी तालबेहट ले जाया गया ,जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने मिट्टी खोदने के लिये जिसने भेजा था. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Gorakhpur News: रिटायर्ड होमगार्ड का घर में खूनी तांडव, नशे में बेटे-बहू को मारी गोली, एक की मौत

Mau News: मेरी नहीं हुई तो किसी की होने नहीं दूंगा...कहते हुए प्रेमिका पर फेंका तेजाब, कहीं और शादी तय होने पर प्रेमी बना हैवान

 

 

Trending news

;