Farrukhabad Latest News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर कालिंदी एक्सप्रेस से एक कूदकर जान दे दी. जब इस घटना की वजह सामने आई तो सभी लोग हैरान हो गए.
Trending Photos
Farrukhabad Hindi News/अरुण सिंह: एक युवक ने चलती ट्रेन से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. यह दर्दनाक घटना कालिंदी एक्सप्रेस में हुई, जब ट्रेन भिवानी से प्रयागराज जा रही थी. युवक के साथ यात्रा कर रहे दोस्तों और परिवारजनों ने दावा किया है कि वह पिछले कुछ समय से भूत-प्रेत और ऊपरी हवा से परेशान था.
कहां का है मृतक?
मृतक की पहचान अवधेश वर्मा (22 वर्ष), पुत्र मलखान वर्मा निवासी ग्राम पवैया, थाना बबेरू, जिला बांदा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह चार महीने पहले हरियाणा के गोहाना में काम करने गया था और वहीं एक होटल में काम करता था. मृतक के साथ यात्रा कर रहे रमेश पुत्र शीशपाल सिंह निवासी चमारखेड़ा, थाना उकलाना, जिला हरियाणा ने बताया कि अवधेश पर किसी ऊपरी हवा का असर था. वह अचानक ही कालिंदी एक्सप्रेस के जनरल कोच से कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
सुबह की सन्नाटे में मिला शव
वहीं, मृतक के ममेरे भाई सुरेश पुत्र जयकरन सिंह, निवासी पवैया, ने बताया कि वे सभी गांव जा रहे थे, तभी अवधेश ने ट्रेन से छलांग लगा दी. घटना की जानकारी उस समय फैली जब ग्राम ऊगापुर की कुछ महिलाएं सुबह शौच के लिए जा रही थीं. उन्होंने देखा कि रेल पटरी के किनारे एक युवक का शव पड़ा है. महिलाओं ने तत्काल ग्रामीणों को सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फिर थाना मोहम्मदाबाद को सूचित किया गया. उप निरीक्षक अच्छेलाल पाल ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन जारी है.
ग्रामीणों में दहशत, तंत्र-मंत्र की चर्चा जोरों पर
इस घटना के बाद गांव और क्षेत्र में तंत्र-मंत्र और ऊपरी साए की चर्चा जोरों पर है. कई लोग इसे मानसिक तनाव तो कुछ अंधविश्वास से जोड़कर देख रहे हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों से पूछताछ के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा.