Lucknow News: लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां पर एक पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. आपको बता दें कि उसने मासूम बेटियों के सामने ही पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.
Trending Photos
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. घरेलू विवाद के बाद आरोपी रवि ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी सीमा को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.
कहां की है ये घटना?
दरअसल, ये माल थाना क्षेत्र में की बताई जा रही है. जहां पर घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, आरोपी रवि ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी सीमा को ईंट से कूचकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के वक्त घर में उनकी दो बेटियां – 8 साल की पायल और 4 साल की पलक भी मौजूद थीं, जो मां की चीख-पुकार सुनकर सहम गईं.
बताया जा रहा है कि आरोपी रवि चंडीगढ़ में काम करता था और 24 जुलाई को ही लखनऊ लौटा था. हत्या को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में घरेलू विवाद को हत्या की वजह माना जा रहा है.
माल थाना पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.