UP News Live: योगी कैबिनेट की अहम बैठक आज, सोलर पंप पर सब्सिडी बढ़ाने समेत कई प्रस्ताव पास होने की उम्मीद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2849972

UP News Live: योगी कैबिनेट की अहम बैठक आज, सोलर पंप पर सब्सिडी बढ़ाने समेत कई प्रस्ताव पास होने की उम्मीद

Uttar Pradesh News Live: यूपी सरकार की आज अहम कैबिनेट बैठक होने वाली है. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम योगी करेंगे. इसमें सोलर पंप पर सब्सिडी बढ़ाने समेत कई प्रस्ताव पास हो सकते हैं. पढ़िए पल-पल का अपडेट..

UP News Live
UP News Live
LIVE Blog

UP News 22 July 2025 Live Updates: आज योगी कैबिनेट की अहम बैठक है. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम योगी आदित्यनाथ करने वाले हैं. बैठक में सोलर पंप पर सब्सिडी बढ़ाने से लेकर कई अन्य प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. यह बैठक शाम चार बजे लखनऊ स्थित लोकभवन में होगी. उधर, यूपी के कई जिलों में आज भी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन दिनों में कुछ ही जगह पर बारिश होने की संभावना है. जबकि, 26 जुलाई से भारी बारिश हो सकती है.

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

 

22 July 2025
11:50 AM

UP News Live: प्रतापगढ़ पट्टी रजिस्ट्री ऑफिस में गोली कांड का मामला
प्रतापगढ़ पट्टी रजिस्ट्री ऑफिस में गोली कांड का मामला। पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह समेत 6 लोगों समेत कुछ अज्ञात पर दर्ज की एफआईआर। पुलिस ने सभी फरार आरोपी पर 25- 25 हजार का इनाम घोषित किया। गोली कांड में घायल पीड़ितों को बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज किया गया रेफर। ब्लॉक प्रमुख की धमकी के बाद पीड़ित ने पुलिस से मांगी थी सुरक्षा। पुलिस को चुनौती देकर ब्लॉक प्रमुख और उनके गुर्गों ने सरेआम की फायरिंग । फायरिंग में दो लोग हुए थे घायल,पुलिस ने आरोपी के घर से गाड़ी जेसीबी से खींच कर कोतवाली लाई। मामला पट्टी कोतवाली के रजिस्ट्री ऑफिस का।

11:08 AM

Uttarakhand News:पंचायत चुनाव का प्रचार प्रसार तेज
देहरादून पंचायत चुनाव का प्रचार प्रसार तेज 24 जुलाई को प्रथम चरण के लिए होगा मतदान गांव-गांव हो रहा है प्रचार प्रचार प्रसार के लिए प्रत्याशियों ने झोंकी ताक.

10:00 AM

Uttar Pradesh News Live: बिजनौर में दबंगों को नहीं पुलिस का ख़ौफ
बिजनौर में दबंगों ने दूकान में घुसकर दुकानदार को जमकर मारा पीटा. दबंगो की गुंडागर्दी का वीडियो सीसीटीवी कैमरे मे हुआ कैद, दबंगों ने मार मार कर दुकानदार को किया गंभीर घायल, दबंग मारपीट की वारदात को को अंजाम देकर हुए फरार, मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, आरोपियों की तलाश मे जुटी पुलिस, मंड़ावर थाना इलाके के कस्बे का मामला

09:45 AM

Uttar Pradesh News Live: ब्रह्मोस व आकाश मिसाइल वाली कांवड़
मुज़फ्फरनगर शिवरात्रि नजदीक आ रही है और कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है. कांवड़ यात्रा में शिवभगवान के प्रति श्रद्धा भक्ति के साथ साथ देश भक्ति भी दिखाई दे रही है. पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाकर जो आतंकियों व आतंकी ठिकानो को नसते नाबूत करने का काम किया था, वो ऑपरेशन सिंदूर वाली कांवड़ लाकर देश भक्ति की मिशाल पेश कर रहे है. जानसठ के रहने वाले दीपेश गुप्ता हरिद्वार से ब्रह्मोस मिसाइल वाली कांवड़ लेकर चले थे, जिसमे वे सोमवार की रात को शिव चौक पहुँचे थे इस विशेष कांवड़ में भगवान शिव की भव्य झांकी के साथ-साथ देश की सैन्य शक्ति का प्रतीक भी देखने को मिला.

09:30 AM

Uttar Pradesh News Live: आज राष्ट्रीय झंडा अंगीकरण दिवस 
CM योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं 
राष्ट्रीय झंडा अंगीकरण दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं- सीएम
'सभी इसके सम्मान की रक्षा हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध और संकल्पित हैं'

09:15 AM

Uttar Pradesh News Live: स्वामी प्रसाद मौर्य की याचिका पर SC में सुनवाई आज
रामचरित मानस पर आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते मुकदमा झेल रहे पूर्व सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की याचिका पर SC आज सुनवाई करेगा. मौर्य ने प्रतापगढ़ में दर्ज FIR को रद्द करने की मांग के साथ SC का रुख किया है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने मौर्य के खिलाफ चल रही आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगा दी थी. साथ ही यूपी सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.

09:00 AM

Uttar Pradesh News Live: मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के लगी गोली
मथुरा में पुलिस ने हत्या के प्रयास के दो वांछित अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इस मुठभेड़ में दोनों अभियुक्तों के पैरों में गोली लगी है. जैत पुलिस ने हत्या के प्रयास के अभियुक्तों को मुठभेड़ में पकड़ा.

08:45 AM

Uttar Pradesh News Live: 21 घंटे बाद छात्र का शव बरामद
जौनपुर, मछलीशहर-कोतवाली क्षेत्र के छाछो गांव स्थित पेट्रोल पंप के पीछे नदी किनारे एक छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की शिनाख्त गांव निवासी रमेशचंद्र शुक्ल के 15 वर्षीय पौत्र अभिनव उर्फ अभी के रूप में हुई है, जो लापता था. वह मछलीशहर के शांति पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 का छात्र था. परिजनों ने शव मिलने के बाद हत्या की आशंका जताई है और मामले की गहन जांच की मांग की है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

08:30 AM

Uttar Pradesh News Live: बकरी चोर गैग के साथ पुलिस की मुठभेड़
प्रतापगढ़ से खबर है, बकरी चोर गैग के साथ प्रतापगढ़ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. ताजा मामला देहात कोतवाली के भदोही गांव का है. जहां प्रतापगढ़ पुलिस और बकरी चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दो बकरी चोरों के पैर में गोली लग गई. जिनको आनन फानन में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है, 25-25 हजार रु बकरी चोरों इनामी घोषित था. चोरों के पास से चोरी की 5 बकरी,दो तमंचा,कार,कारतूस पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तार चोर उबैद उल्ला और इमरान के ऊपर कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज है. उबैद पर लूट,डकैती,चोरी के 14 मुकदमे दर्ज है, जबकि इमरान पर लूट,चोरी के 7 मुकदमा दर्ज है.

08:15 AM

Uttar Pradesh News Live: असलहों के प्रदर्शन का सिलसिला जारी
राजधानी लखनऊ में असलहों के प्रदर्शन का सिलसिला बदस्तूर जारी, अब चौक थाना क्षेत्र के अकबरी गेट निवासी माज़िन खान नामक शख्स का दो असलहों के साथ वायरल हुआ वीडियो

08:10 AM

Uttar Pradesh News Live: जमालुद्दीन उर्फ छांगुर गैंग पर बड़ी खबर 
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे गोपाल राय 
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अध्यक्ष हैं 
कुछ नई पीड़िता प्रेस कॉन्फ्रेंस में रहेंगी 

08:06 AM

Uttar Pradesh News Live: आज फिर होगी कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा 
अवध इलाके में फूलों से होगा स्वागत 
हेलीकॉप्टर से बरसाए जाएंगे फूल 
बाराबंकी, बस्ती में पुष्पवर्षा होगी 

08:00 AM

Uttar Pradesh News Live: नाबालिग ने जुगाड़ से चोरी की घटना को दिया अंजाम
फर्रुखाबाद-नाबालिग चोर पहले तखत पर चढ़ा और फिर रेंजर साइकिल लेकर हुआ फरार, नाबालिग का जुगाड़ से साइकिल चोरी करते हुए सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल, जिले में चोरी की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है, ITI चौराहे पर IDBI बैंक के पास एक घर के बाहर नाबालिग ने साइकिल चुराने के लिए अनोखा तरीका अपनाया, साइकिल चुराते वक़्त जब नाबालिग के पैर साइकिल के पैडल तक नहीं पहुंच पाए तो वो पास रखे तखत पर चढ़ा और साइकिल पर बैठ गया, इसके बाद नाबालिग तेजी से साइकिल लेकर फरार हो गया, पूरी घटना पास लगे घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, ITI चौकी क्षेत्र में अब रेंजर साइकिल चोर नाबालिग की तलाश की जा रही है, कादरीगेट थाना क्षेत्र में ITI चौराहे पर IDBI बैंक के पास एक घर के बाहर का मामला

07:45 AM

Uttar Pradesh News Live:  'ऑपरेशन सिन्दूर' की थीम पर झांकी
मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों ने 'ऑपरेशन सिन्दूर' की थीम पर झांकी तैयार की है. झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

07:30 AM

Uttar Pradesh News Live: इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी खबर 
आज अब्बास अंसारी मामले में सुनवाई 
2 साल की सजा को अब्बास ने दी है चुनौती 
मऊ MP-MLA कोर्ट मे सुनाई है सजा 

07:15 AM

Uttar Pradesh News Live: दोस्तों ने ही दोस्त की गोली मारकर कर दी हत्या
चंदौली-प्लाटर व जिम संचालक युवक की गोली मारकर हत्या की घटना से सनसनी, मृतक अरविंद यादव उर्फ बिंदु के जिम के बाहर खड़ी कार पर बदमाशों ने की फायरिंग, फायरिंग की आवाज सुनकर जिम से बाहर निकले अरविंद के सिर मे सटाकर बदमाशों ने मार दी गोली, गंभीर अवस्था में अरविंद को लेकर परिजन पहुंचे वाराणसी ट्रामा सेंटर, डॉक्टर ने मृत किया घोषित, घटनास्थल पर पुलिस को मिले दो खोखा कारतूस वह एक जिंदा कारतूस, मौके से हत्यारोपियों की कार को पुलिस ने किया बरामद, परिजनों ने की हत्यारो की पहचान, बाइक और कार से आए थे पांच हमलावर, अरविन्द की हत्या करने वालो मे उसके दोस्त भी शामिल, रुपए की लेनदेन के विवाद में हत्या की जताई जा रही है आशंका

07:00 AM

Uttar Pradesh News Live: सुपर शॉपि नाम की बेकरी में लगी भीषण आग
बहराइच-घण्टाघर चौक बाजार में स्थित सुपर शॉपि नाम की बेकरी में लगी भीषण आग, नारायण होटल के सामने स्थित सुपर शॉपी नाम की बेकरी की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी भयानक आग, आग की सूचना पाते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची, आग बुझाने के प्रयास में जुटी, आग की लपटों को देखते हुए दमकल की गाड़ियां मौके पर बुलाई गई, मौके पर मौजूद 3 दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने का कर रही प्रयास, घटना से मौके पर छाया अफ़रा तफरी का माहौल

06:47 AM

Uttar Pradesh News Live: बचीटी दो मासूम बच्चों की तलाश में जुटे गोताखोर
सहारनपुर जनपद की देवबंद तहसील क्षेत्र के गांव बचीटी में बरसात के पानी के तेज बहाव में बहे दो मासूम बच्चों का कई घंटे बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है. देवबंद एसडीएम युवराज सिंह, सीओ रविकांत पाराशर, कोतवाली निरीक्षक धर्मेंद्र सोनकर, और एनडीआरएफ की टीम मौके पर गोताखोरों के साथ बच्चों की तलाश कर रहे हैं. हजारों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर मौजूद है और भगवान से बच्चों की सलामती की दुआ कर रही है.

06:30 AM

Uttar Pradesh News Live: कॉस्मेटिक की दुकान में आग
मुजफ्फरनगर में थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह रोड स्थित मीना मार्केट में सोमवार की देर शाम अचानक आग लग गई और देखते ही देखते मार्केट से धुआं उठने लगा जैसे ही मार्केट से धुआं उठता दिखा तो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई इसके बाद पुलिस पुलिस ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी तो दमकल विभाग की पांच फायर टेंडर मौके पर पहुंची जिन्होंने कई घंटों की कड़ी मशक्कतके बाद आग़ पर काबू पाया.

06:16 AM

Uttar Pradesh News Live: एसएसपी की दरियादिली
मुज़फ्फरनगर पुलिस कमांडर ने दिखाई दरियादिली, कांवड़ मार्ग पर खिलौने बेच रही महिला से खरीदे सारे खिलौने, महिला से खिलौने खरीद बच्चो मेँ कराये वितरित, एसएसपी संजय वर्मा की ये मानवीय पहल बनी चर्चा का विषय, बच्चे खिलौने लेकर हुए खुश पुलिस अंकल का किया धन्यवाद, कांवड़ मार्ग के निरीक्षण पर निकले थे पुलिस कप्तान संजय वर्मा

06:00 AM

Uttar Pradesh News Live: यूपी में बारिश को लेकर अलर्ट
यूपी के कई जिलों में आज भी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन दिनों में कुछ ही जगह पर बारिश होने की संभावना है. जबकि, 26 जुलाई से भारी बारिश हो सकती है.

05:45 AM

Uttar Pradesh News Live: योगी कैबिनेट की बड़ी बैठक आज
यूपी सरकार की आज अहम कैबिनेट बैठक होने वाली है. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम योगी करेंगे. इसमें सोलर पंप पर सब्सिडी बढ़ाने समेत कई प्रस्ताव पास हो सकते हैं. यह बैठक शाम चार बजे लखनऊ स्थित लोकभवन में होगी. 

Trending news

;