डोनाल्ड ट्रंप को खून से लिखा पत्र, पहलगाम हमले को लेकर फलाहारी महाराज ने की ये मांग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2738672

डोनाल्ड ट्रंप को खून से लिखा पत्र, पहलगाम हमले को लेकर फलाहारी महाराज ने की ये मांग

Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर मस्जिद केस के मुख्य पक्षकार दिनेश फलाहारी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम को अपने खून से पत्र लिखा है, दिनेश फलाहारी महाराज ने पत्र में ट्रंप से मांग की है कि पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित किया जाना चाहिये. 

डोनाल्ड ट्रंप को खून से लिखा पत्र, पहलगाम हमले को लेकर फलाहारी महाराज ने की ये मांग

मथुरा/कन्हैयालाल शर्मा: पहलगाम आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत से पूरा देश गुस्से में है, आम से लेकर खास तक सभी पाकिस्तान समर्थित आतंकियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ एक तरह जहां सरकार लगातार नीतियों और प्रतिबंधों से घेराबंदी कर रही है वहीं देश के हर कोने से यही मांग उठ रही है पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिये. यहां तक कि साधु संत भी पाकिस्तान पर कार्रवाई की बात कह चुके हैं. इसी कड़ी में एक कदम और आगे....दिनेश शर्मा फलाहारी महाराज ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने खून से चिट्ठी लिखी है. 

पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने का अनुरोध
फलाहारी ने डोनाल्ड ट्रंप से अनुरोध किया है. कि पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित किया जाना चाहिये. पाकिस्तान आतंकवादियों का अड्डा बन गया है. सैकड़ों आतंकवादी शिविर पाकिस्तान में मौजूद हैं. 

दिनेश फलाहारी ने लिखा है, "आपने आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में घुसकर मारा था, आपके परम् मित्र मोदी जी ने भी आतंकवादियों पर पाकिस्तान में घुसकर स्ट्राइक की थी, संपूर्ण विश्व में पाकिस्तानी आतंकवादी निर्दोष लोगों की हत्या करके आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. यदि आप पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने में सहयोग करेंगे तो संपूर्ण विश्व में आतंकवादी घटनाएं समाप्त हो जाएंगी, पाकिस्तान आतंकवादियों को शरण दे रहा है." 

पाकिस्तान की फंडिंग रुकनी चाहिये
फलाहारी महाराज ने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप जी, आप आतंकवादियों के विरोधी हैं, संपूर्ण विश्व की नजर आपकी तरफ है. यदि आप संपूर्ण विश्व में शांति चाहते है. तो पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करना जरूरी है. डोनाल्ड ट्रंप जी,आपने और विश्व के चहेते नेता मोदी जी ने हमेशा विश्व शांति वहाली के लिए वहुत कार्य किये हैं. पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने पर विदेश से आतंकवादियों के लिए आने वाली फंडिंग रुक जाएगी."

कौन हैं दिनेश फलाहारी
आपको बता दें कि यह वही दिनेश फलाहारी है. जिन्होंने प्रतिज्ञा की थी कि जब तक मथुरा मंदिर से मस्जिद नहीं हटेगी तब तक वह भोजन नहीं करेंगे और अपने पैरों में पादुका भी नहीं पहनेंगे. दिनेश फलाहारी महाराज की प्रतिज्ञा को 3 वर्ष से ऊपर हो चुके हैं. यह आज भी अपनी प्रतिज्ञा पर अडिग हैं. दिनेश फलाहारी जी महाराज ने यह पत्र प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट करके भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: देखते ही रो पड़ीं ऐशन्या, कानपुर में शुभम की पत्नी और परिजनों से मिले राहुल गांधी, दिलासा में कही ये बात

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

TAGS

Trending news

;