इसे उतार लेना, मैं भूपेंद्र के यहां से होकर आती हूं... फिर आशा वर्कर की बोरे में मिली अर्धनग्न लाश; 22 साल पुराने प्रेमी की करतूत से कांप उठा बागपत!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2849365

इसे उतार लेना, मैं भूपेंद्र के यहां से होकर आती हूं... फिर आशा वर्कर की बोरे में मिली अर्धनग्न लाश; 22 साल पुराने प्रेमी की करतूत से कांप उठा बागपत!

Baghpat News: बागपत में एक आशा वर्कर की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पर प्रेमी के घर पर आशा वर्कर का शव अर्धनग्न हालत में बोरे में बंद मिला है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. 

सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिटGemini AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिटGemini AI

Baghpat News/कुलदीप चौहान:  उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. एक आशा वर्कर की बेरहमी से हत्या कर दी गई. उसका शव अर्धनग्न हालत में बोरे में बंद मिला. हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसी शख्स ने की जिससे महिला के वर्षों पुराने अवैध संबंध थे  रिश्ते में मौसेरा देवर

कहां की है ये घटना?
दरअसल, ये घटना बड़ौत क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां पर आशा वर्कर का शव अर्धनग्न हालत में बोरे में बंद मिला है. पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला के रिश्ते के मौसेरे देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में हत्या की बात स्वीकारते हुए बताया कि गुस्से में आकर उसने हथौड़े से वार कर हत्या की.

कब की है ये घटना?
घटना रविवार की है. बड़ौत के खामपुर लुहारी गांव निवासी जसवीर सिंह की पत्नी अंजलि (आशा वर्कर) शनिवार दोपहर करीब तीन बजे पशुओं के लिए खल खरीदने बड़ौत पहुंची थी. उसने दुकानदार से खल घर भिजवाने को कहा और बताया कि वह अपने पति के मौसेरे भाई भूपेंद्र से 3500 रुपये लेने जा रही है. लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटी.

बोरे में मिली अर्धनग्न लाश
रात 11 बजे तक जब अंजलि वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने बड़ौत कोतवाली में सूचना दी. पति के संदेह के आधार पर पुलिस भूपेंद्र के कोताना रोड स्थित निर्माणाधीन मकान पर पहुंची, जो बाहर से ताला लगा था. जेसीबी से दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने पर एक बोरे में बंद अर्धनग्न अवस्था में महिला का शव बरामद हुआ.

प्रेम-प्रसंग और रुपये को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस पूछताछ में आरोपी भूपेंद्र ने बताया कि उसका और अंजलि का 2003 से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों गरीब थे और अंजलि अक्सर उससे रुपये मांगती थी. शनिवार को भी वह एक लाख रुपये मांगने आई थी. रुपये देने से इनकार करने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और अंजलि ने उसे थप्पड़ मार दिया. गुस्से में आकर भूपेंद्र ने पास में रखे हथौड़े से महिला के सिर पर तीन बार वार कर उसकी हत्या कर दी.

शव नहर में फेंकने की थी योजना
हत्या के बाद भूपेंद्र ने शव को बोरे में बंद कर दिया और रात में उसे नहर में फेंकने की योजना बनाई थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने शव बरामद कर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

दुष्कर्म की आशंका, रिपोर्ट अभी लंबित
महिला की अर्धनग्न हालत में लाश मिलने के बाद परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई थी. प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गोली लगने की बजाय हथौड़े से चोट की पुष्टि हुई है. दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हो पाई है, इसलिए फोरेंसिक जांच के लिए सैंपल लैब भेजे गए हैं.

प्रेम संबंध में पैसों को लेकर हुआ झगड़ा
एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच पूरी कर ली गई है. आरोपी भूपेंद्र ने हत्या की बात कबूल ली है. पुलिस अब फॉरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

और पढे़ं: गंगनहर में बेटी को धक्का देकर पिता ने की हत्या, आंखों देखा मंजर देख सिहर उठे कांवड़ यात्री, ऑनर किलिंग से कांपा रुड़की!
 

TAGS

Trending news

;