UP News: तुम्हारे बच्चों को...159 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से मेरठ, आगरा, कानपुर में दहशत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2851717

UP News: तुम्हारे बच्चों को...159 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से मेरठ, आगरा, कानपुर में दहशत

UP 159 Schools Threatening Emails: उत्तर प्रदेश में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब देशभर के 159 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. अब स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़िए पूरी डिटेल...

UP News
UP News

UP 159 Schools Threatening Emails: देशभर के 159 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिसमें यूपी के मेरठ, आगरा और कानपुर के स्कूल भी शामिल है. जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें मेरठ के 10 स्कूल हैं. इन स्कूलों को ईमेल के जरिए बदमाशों ने बम से उड़ाने की धमकी दी है.

स्कूलों को धमकी भरा मेल
जो धमकी भरा मेल आया है, उसमें लिखा है कि नमस्ते. हम आपको यह बताने के लिए लिख रहे हैं कि हमने इमारत के अंदर कई बम (पेंटाएरिथ्रिटोल टेट्रानाइट्रेट) रखे हैं. विस्फोटकों को बड़ी कुशलता से छिपाया गया है. तुम सब मरोगे. तुम्हारे बच्चों को मरना ही होगा. तुम सुखी जीवन जीने के लायक नहीं हो. स्कूल खून-खराबे में बदल जाएगा. यह संदेश भारत के हर स्कूल के लिए है, सिर्फ प्राप्तकर्ताओं के लिए नहीं.

क्या लिखा है ईमेल में?
ईमेल में आगे लिखा है, 'इस संदेश को पूरी गंभीरता से लो, तुम्हारे बच्चे अपने अंग या अपनी जान गंवा देंगे और हम खुशी-खुशी समाचार देखेंगे और परिवारों को कष्ट सहते हुए देखेंगे. अब समय आ गया है कि भारत हमारी पीड़ा को महसूस करे. हम अपने जीवन से नफरत करते हैं और हम बच्चों को मार देंगे क्योंकि वे सबसे ज्यादा सदमा देते हैं. इस आतंकवादी हमले के लिए 'रोडकिल' और 'साइलेंस' जिम्मेदार हैं.'

एक्शन में पुलिस की टीम
इस धमकी के बाद इन जिलों में हड़कंप मचा हुआ है. आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता और फायर सर्विस की टीम भी अलर्ट है. यह ईमेल मंगलवार दोपहर आया था. 

यह भी पढ़ें: धर्मांतरण का ‘चचा’ गिरफ्तार, आगरा से दिल्ली, गोवा तक फैला रैकेट, छापेमारी में मिली चौंकाने वाली किताबें

TAGS

Trending news

;