Hapur News: भूख इंसान को बहुत कुछ करवा सकती है. यह तो सुना था. मगर हापुड़ में एक कच्ची रोटी पर जो बवाल मचा, उसने न सिर्फ इंसानियत को शर्मसार किया बल्कि सड़क को जंग का मैदान बना डाला.
Trending Photos
Hapur News/अभिषेक माथुर: कहते हैं कि भूख इंसान से क्या कुछ नहीं करवा सकती, लेकिन उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक रोटी ने जो बवाल मचाया, उसने इंसानियत को ही शर्मसार कर दिया. दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर स्थित शिवा ढाबे पर दोपहर के वक्त शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया.
कहां का है मामला?
मामला गढ़ कोतवाली क्षेत्र का है, जहां गांव के कुछ युवक खाना खाने शिवा ढाबे पहुंचे थे. खाना परोसते समय वेटर ने रोटियां दीं, लेकिन आरोप है कि रोटियां कच्ची थीं. बस इसी बात पर ग्राहक भड़क गए और वेटर से तीखी बहस शुरू हो गई. ढाबे का मैनेजर बीच-बचाव में आया, लेकिन मामला शांत होने के बजाय और बिगड़ गया.
कुर्सियां हवा में उड़ने लगीं
गुस्साए ग्राहक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया. कुछ ही देर में कार और अन्य वाहनों में सवार होकर दर्जनों युवक ढाबे पर पहुंचे और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. कुर्सियां हवा में उड़ने लगीं, और जो जिस चीज़ को पकड़ सका, उसी से हमला करने लगा.
रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई
ढाबा कर्मचारी भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने भी लाठियां उठा लीं. दोनों पक्षों के बीच सड़क पर ही जंग जैसे हालात बन गए. इस मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई और अन्य ग्राहक जान बचाकर भागे. पूरी घटना ढाबे में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. सूचना मिलते ही गढ़मुक्तेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. अधिकारियों के अनुसार, पूरे मामले की जांच की जा रही है और CCTV फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
और पढे़ं: मुझे खाना लाकर दो... शादी की खुशियों के बीच गूंजा चीख-पुकार का तांडव, वजह जानकर हर कोई रह गया सन्न