Muzaffarnagar news: मुजफ्फरनगर जिले में कांवड़ यात्रा की बेहतर व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. शहर में शिव चौक पर पालिका की ओर से एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. जो कांवड़ियों के लिए राहत का काम कर रहा है.
Trending Photos
राजू राज/मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में कांवड़ यात्रा की बेहतर व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. शहर में शिव चौक पर पालिका की ओर से एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. जो कांवड़ियों के लिए राहत का काम कर रहा है. यहां जो कांवड़िए अपने परिवार, साथी या जत्थे से बिछड़े जाते हैं, उन शिवभक्तों को मिलाया जाता है. अब तक करीब 3 हजार शिवभक्त अपने परिवार से मिल चुके हैं.
सीसीटीवी से नजर, शिवभक्तों की मदद
यही नहीं इस कांवड़ कंट्रोल रूम में नगरपालिका के 75 और पुलिस के 740 कैमरे के जरिए नजर रख कर कावड़ियों और शिव भक्तों की परेशानी को दूर किया जाता है. जिन शिव भक्तों की कांवड़ खंडित हो जाती है, जल गुम जाता है, जिनके सामान गुम जाते हैं. उनकी मदद की जाती है. सबसे ज्यादा ऐसे लोग आते हैं, जिनके जल गुम हो जाते हैं और जिनके कांवड़ खण्डित होते हैं. उन्हें मदद की जाती है. बता दं कि यहां पर नगर पालिका की ओर से सेल्फी पाइंट की शुरुआत भी की गई है.
तनवीर आलम के पास कंट्रोल रूम की कमान
इस कांवड़ कंट्रोल रूम के प्रभारी तनवीर आलम हैं. वह पिछले 21 साल से कांवड़ कंट्रोल रूम की कमान संभाल रहे हैं. इनकी शिव भक्तों के प्रति श्रद्धा को देखते हुए मुजफ्फरनगर प्रशासन हर साल इनकी ड्यूटी कांवड़ कंट्रोल रूम में लगाता है. यहां तक कांवड़ यात्रा खत्म होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी की ओर से इन्हें इनाम भी दिया जाता रहा है. तनवीर आलम सीसीटीवी कैमरे पर लगातार नजर रख कर कांवड़ियों की सुविधा का ख्याल रखते हैं. कभी तो जिन शिव भक्त के पास पैसे नहीं होते हैं तो उन्हें पैसे की भी मदद करते हैं.
यह भी पढ़ें - यूपी के इस मंदिर की जामवंत ने की थी स्थापना! सावन में शिवलिंग पर जलाभिषेक से पूरी होती हैं मनोकामनाएं