Shamli News: शामली में सालों से धर्म बदलकर रह रहे एक मुस्लिम व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी एक मंदिर में पुजारी का रूप लेकर रह रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अब आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
Trending Photos
शामली/श्रवण पंडित: यूपी के शामली जनपद के थाना भवन थाना क्षेत्र के गांव मंटी हसनपुर में सालों से धर्म बदलकर रह रहे एक मुस्लिम व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी एक मंदिर में पुजारी का रूप लेकर रह रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अब आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं जनपद के लोकल LIU टीम और इंटेलिजेंट टीम पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
थाना भवन क्षेत्र के हसनपुर गांव का मामला
मामला शामली जनपद के थाना भवन क्षेत्र के मंटी हसनपुर गांव का है. जहां पर एक व्यक्ति सालों से धर्म और नाम बदलकर गांव के मंदिर में रह रहा था. जहां पुलिस ने उसको देर रात गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपों का नाम इमामुद्दीन अंसारी नूर पुत्र मोहम्मद अंसारी है. जो मोहल्ला थाना लाइन थाना कालचीनी जिला अलीपुरद्वार राज्य पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है. पकड़ा गया आरोपी करीब 6 साल से गांव में अपना नाम और धर्म बदलकर रह रहा था.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से उसका ओरिजिनल और फर्जी बनाया गया आधार कार्ड भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अब आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सतपाल नाम का व्यक्ति पकड़े गए आरोपी व्यक्ति को शाकुम्भर कस्बे लेकर आया था. जो यहां पर करीब 6 साल से मंदिर में रहता था. इधर-उधर जाकर भीख मांगता था और अपना पालन पोषण कर रहा था. पकड़े गए आरोपों के पास दूर दराज से बच्चों को झाड़वाने और झाड़ फूंक के लिए लोग आते रहते थे.
ग्रामीणों का क्या कहना?
ग्रामीणों की माने तो उसने बंगाली नाथ केयर का कमलनाथ निवासी शाकंभरी रोड पानी की टंकी लक्ष्मी नारायण मंदिर जिला सहारनपुर लोगों को बताया हुआ था और लोगों को विश्वास में लेकर उसने गांव के कुछ जगह दान में लेकर मंदिर का नवनिर्माण ग्रामीणों के चंदे से करवा रहा था. उधर मामला हाई प्रोफाइल होने के साथ-साथ दो धर्म से जुड़ा होने के चलते पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी कैमरे से कहने से बच रहे हैं.