Baghpat News: रक्षाबंधन से पहले ही साध्वी प्राची का मुसलमानों को लेकर एक बयान सामने आया है. जहां पर उन्होंने लव जिहाद ,लैंड जिहाद के बाद अब त्यौहार जिहाद चलाने का आरोप लगाया है.
Trending Photos
Baghpat News/कुलदीप चौहान: उत्तर प्रदेश के बागपत में हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने मुसलमानों पर लव जिहाद ,लैंड जिहाद के बाद अब त्यौहार जिहाद चलाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मुस्लिम जिहादी चांद तारे वाली राखी बनाकर त्यौहार जिहाद फैला रहे हैं.
मुसलमानों से न राखी और न मिठाई खरीदो
इसको लेकर उन्होंने मुस्लिम दुकानदारों से राखी और मिठाई ना खरीदने की अपील की. हिंदू बहनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राखी एक पवित्र त्यौहार है. और इसकी पवित्रता बनाए रखने के लिए जिहादियों से कोई भी सामान ना खरीदा जाए .क्योंकि लव जिहाद लैंड जिहाद के बाद अब वह त्यौहार जिहाद चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें भी एक वीडियो मिली है .जिसमें चांद तारे कैसे अपने राखी बनाई गई है. साध्वी प्राची ने रक्षाबंधन पर हिंदू दुकानदारों से समान खरीदारी करने की अपील की.
स्वामी प्रसाद मौर्य को भी लपेटा
इस दौरान साध्वी ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी कटाक्ष किया. इस दौरान जब स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुए हमले को लेकर उनसे सवाल पूछा गया. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग हिंदू और उनके धर्म ग्रंथों पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं, सवाल उठाते हैं. उनको थप्पड़ नहीं बल्कि जूते से उनका स्वागत होना चाहिए.
दरअसल आपको बता दें की साध्वी प्राची आज बागपत के बड़ौत कस्बे में पहुंची थी. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए रक्षाबंधन और स्वामी प्रसाद मौर्य हमले को लेकर बातचीत की. रक्षा बंधन पर उन्होंने मुसलमानों से सामान ना खरीद कर हिंदू दुकानदारों से सम्मान खरीदने पर जोर दिया. और स्वामी प्रसाद मौर्य पर हिंदू धर्म ग्रंथो का अपमान करने का आरोप लगाते हुए जूते से उनका स्वागत करने की बात कही.