Bulandshahr Latest News: बुलंदशहर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर स्टेट लेवल के कबड्डी खिलाड़ी की रेबीज़ के असर से मौत हो गई.
Trending Photos
Bulandshahr Hindi News/मोहित गोमत: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. स्टेट लेवल के कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी की रेबीज़ से मौत हो गई. मार्च में एक कुत्ते के पिल्ले को नाले से बचाते समय उसे काट लिया था, लेकिन बृजेश ने इसे सामान्य चोट समझकर नजरंदाज कर दिया और एंटी रेबीज़ वैक्सीन नहीं लगवाई. तीन महीने बाद इसी लापरवाही ने उसकी जान ले ली.
नाले में गिरे पिल्ले को बचाते वक्त हुआ था हादसा
खुर्जा के फराना गांव निवासी बृजेश सोलंकी मार्च में अपने गांव में नाले में गिरे एक लावारिस कुत्ते के पिल्ले को बचा रहे थे. उसी दौरान पिल्ले ने उनके दाहिने हाथ की उंगली काट ली. बृजेश ने इसे मामूली खरोंच समझकर उपचार नहीं कराया.
तीन महीने बाद उभरे रेबीज़ के लक्षण
पिछले गुरुवार को बृजेश की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. पहले हाथ सुन्न हुआ, फिर पूरे शरीर में कमजोरी और सुन्नपन बढ़ने लगा. परिजन उन्हें लेकर अलीगढ़ के जीवन ज्योति अस्पताल पहुंचे, जहां से हायर सेंटर रेफर किया गया. अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ने भी लक्षण देखकर इलाज से मना कर दिया. इसके बाद परिवार उन्हें मथुरा लेकर गया जहां आयुर्वेदिक उपचार कराया गया, पर स्थिति नहीं सुधरी.
दिल्ली में भी नहीं बची जान
आखिर में परिजन बृजेश को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने रेबीज़ की पुष्टि की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. शुक्रवार सुबह जब परिजन उन्हें गांव वापस ला रहे थे, तभी रास्ते में बृजेश की मौत हो गई.
रेबीज़ से तड़प-तड़प कर मौत, वीडियो वायरल
बृजेश की मौत के पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह रेबीज़ के असर से बुरी तरह तड़पते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर हर कोई स्तब्ध है.
प्रो कबड्डी लीग में खेलने का था सपना
बृजेश प्रदेश स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी थे और फरवरी में हुए राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीत चुके थे. वे प्रो कबड्डी लीग 2026 की तैयारी कर रहे थे. उनकी मौत से गांव और खेल जगत में शोक की लहर है.
चेतावनी: कुत्ते के काटने को न करें नजरअंदाज
इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि कुत्ते या किसी जानवर के काटने को कभी हल्के में न लें. तुरंत एंटी रेबीज़ वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है, वरना परिणाम जानलेवा हो सकता है.
और पढे़ं:
बधाई हो, आपको जॉब मिल गई...! बेरोजगारों के सपनों से धोखा, नौकरी के नाम पर चल रही थी लाखों की ठगी