Meerut News: सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर शिकंजा कस गया है. मेरठ के ब्रह्मपुरी पुलिस ने दो महिला यू-ट्यूबर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Meerut News: सीएम योगी के निर्देश पर यूपी में अफवाह फैलाने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. ताजा मामला मेरठ का है. जहां मेरठ के ब्रह्मपुरी पुलिस ने दो महिला यू-ट्यूबर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इन दोनों यू-ट्यूबर्स पर इंस्टाग्राम पर ड्रोन चोर की झूठी कहानियां शेयर कर लोगों में दहशत और भ्रम फैलाने का आरोप है.
क्या है ये पूरा मामला?
जिन दो महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें लायवा और मीनाक्षी का नाम है. पहला मामला खत्ता रोड स्थित रसीद नगर का है. यहां की एमएससी की छात्रा लायवा ने एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें वह रात के तीन बजे का समय बताते हुए दावा किया था कि उसने ड्रोन उड़ाने वाले चोर को पकड़ लिया. लायवा के इंस्टाग्राम पर करीब 80 हजार फॉलोअर्स हैं.
ये है दूसरा मामला
ठीक ऐसे ही दूसरा मामला सरस्वती लोक का है. यहां की मीनाक्षी ने एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने ड्रोन चोर को लेकर अफवाह फैलाई थी. मीनाक्षी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 70 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए. जिससे लोगों में खौफ छा गया.
अब होगी सख्त कार्रवाई
दोनों महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दोनों को थाने बुलाकर जमानत पर छोड़ दिया गया. जबकि, उनके सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक करने के लिए पुलिस ने फेसबुक और यू-ट्यूब को पत्र भेजा है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि कुछ यू-ट्यूबर सिर्फ मशहूर होने के लिए झूठी और भ्रामक बातें फैला रहे हैं, जिससे कानून-व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. पुलिस ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स की निगरानी कर रही है और जरूरत पड़ी तो रासुका या गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें: सीमा Vs नई बीवी! बेवफाई भूल गुलाम हैदर ने किया निकाह? खूबसूरती देख नहीं हटेंगी आंखें