Sambhal Latest News: संभल में प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. 5 बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाया गया. प्रशासन की इन कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.
Trending Photos
Sambhal Hindi News/सुनील सिंह: उत्तर प्रदेश के संभल में अवैध निर्माण के खिलाफ जिला प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है. बुधवार को तहसील क्षेत्र के मुरादाबाद रोड स्थित तश्तपुर गांव में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 5 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया.
एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर यह कार्रवाई की. जांच में सामने आया कि बिना प्रशासन से लेआउट स्वीकृत कराए प्लाटिंग की जा रही थी. ऐसे निर्माण को लेकर पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी है, बावजूद इसके अवैध तरीके से प्लॉट बेचे जा रहे थे.
एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने बताया कि अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिलने पर मौके की जांच की गई. जांच में पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई. उन्होंने साफ किया कि बिना नियमानुसार स्वीकृति के किसी को भी प्लाटिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी. कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार सहित राजस्व विभाग की पूरी टीम मौजूद रही.
तीन दिन पहले भी हुई थी बड़ी कार्रवाई
गौरतलब है कि इसी क्षेत्र के तश्तपुर गांव में तीन दिन पहले भी तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में दो बीघा सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया था. इस भूमि पर बॉर्न मिल के लोगों ने कब्जा कर रखा था.
इसके अतिरिक्त, सोमवार को तहसीलदार संभल द्वारा गांव आलम सराय देहात में बंजारा की भूमि पर कब्रिस्तान के रूप में हो रहे 15 साल पुराने अवैध कब्जे को भी हटाया गया. दोनों ही संपत्तियों को ग्राम सभा में दर्ज कर प्रशासन ने उन्हें सुरक्षित किया है.
प्रशासन की इन कार्रवाइयों से अवैध कब्जा धारियों में हड़कंप मच गया है. अधिकारी लगातार यह स्पष्ट कर रहे हैं कि अवैध निर्माण या कब्जे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.
और पढे़ं: