मेरी हत्या कर देंगे.....म‍िश्र‍िख नगर पालिका उपचुनाव से पहले पूर्व सपा विधायक का बड़ा आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2875067

मेरी हत्या कर देंगे.....म‍िश्र‍िख नगर पालिका उपचुनाव से पहले पूर्व सपा विधायक का बड़ा आरोप

Sitapur News: सीतापुर म‍िश्र‍िख नगर पालिका में कल मतदान होंगे. सपा से राम देवी चुनाव मैदान में हैं तो बीजेपी ने सीमा भार्गव को प्रत्‍याशी बनाया है. यहां सपा और कांग्रेस म‍िलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले पूर्व विधायक ने गंभीर आरोप लगाए हैं. 

मेरी हत्या कर देंगे.....म‍िश्र‍िख नगर पालिका उपचुनाव से पहले पूर्व सपा विधायक का बड़ा आरोप

Sitapur News: यूपी के सीतापुर में नगर पालिका उपचुनाव से पहले आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर शुरू हो गया है. म‍िश्र‍िख नगर पालिका उपचुनाव में सीधा मुकाबला सपा और बीजेपी के बीच है. इससे पहले सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्‍ता ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. पूर्व विधायक ने कहा कि मुझे अंदेशा है कि मेरी गोली मारकर हत्‍या भी करवा सकते हैं. 

मिश्रिख उपचुनाव से पहले आरोप-प्रत्‍यारोप 
दरअसल, म‍िश्र‍िख नगर पालिका में कल यानी 11 अगस्‍त को उपचुनाव होना है. सपा-कांग्रेस यहां म‍िलकर चुनाव लड़ रही है. सपा ने राम देवी को चुनाव में उतारा है. बीजेपी ने सीमा भार्गव को प्रत्‍याशी बनाया है. सीमा भार्गव विधायक रामकृष्‍ण भार्गव की पुत्रवधू हैं. वहीं, रामदेवी को पूर्व विधायक अनूप गुप्‍ता समर्थन दे रहे हैं. इससे पहले रविवार को पूर्व विधायक अनूप गुप्‍ता ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. 

पूर्व विधायक ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप 
सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता ने कहा कि बीजेपी के विधायक गुंडई कर रहे हैं. मैं वहां का मतदाता हूं, हमको वोट डालने से रोका जा रहा है. इतना ही नहीं अनूप गुप्ता ने यह भी कहा कि मुझे अंदेशा है कि कल मुझे गोली मार दी जाएगी, मैं मर सकता हूं. इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा. वहीं, कांग्रेस सांसद राकेश राठौर में भी जिला प्रशासन पर आरोप लगाए हैं. उन्‍होंने कहा कि चुनाव एक तरफ है, एक-एक वोट सपा कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में जाएगा. बीजेपी कुछ भी कर ले जनता ने मन बना लिया है. उन्‍होंने कहा कि मैं 2024 में बीजेपी को हरा चुका हूं. चुनाव आयोग से सपा कांग्रेस गठबंधन ने मांग की है कि निष्पक्ष चुनाव कराया जाए. 

पूर्व विधायक और थाना प्रभारी के बीच नोकझोंक 
रविवार को नैम‍िषारण्‍य में मां ललिता देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे पूर्व विधायक अनूप गुप्‍ता को नैमिष थाना प्रभारी उन्‍हें नसीहत देते दिखे. थाना प्रभारी ने कहा कि आप अपने घर बैठिये आप प्रत्‍याशी नहीं हैं. इस दौरान पूर्व विधायक अनूप गुप्‍ता और थाना प्रभारी के बीच नोकझोंक भी हुई. पूर्व मंत्री रामपाल राजवंशी ने बीच बचाव कर दोनों को शांत कराया. 

 

यह भी पढ़ें : इटावा जाते वक्त अखिलेश ने रुकवाया काफिला, एंबुलेंस से घायलों को पहुंचवाया अस्पताल, रक्षाबंधन पर जुटा यादव कुनबा

यह भी पढ़ें : धराली में आई तबाही का कारण बुलडोजर?...सपा पूर्व सांसद एसटी हसन का विवादित बयान

TAGS

Trending news

;