UP Vidhan Sabha Monsoon Session: यूपी विधानसभा मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय भी मौजूद रहे. पहले दिन विपक्ष सरकार को कई मुद्दे पर घेरने की तैयारी में है.
Trending Photos
UP Vidhan Sabha Monsoon Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कल 11 अगस्त से शुरू हो रहा है. इससे पहले रविवार को विधान भवन में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल निषाद पार्टी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और अपना दल (एस) के विधायक मौजूद रहे. दूसरी ओर प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल हुए.
कल से शुरू हो रहा मानसून सत्र
बैठक में नेता सदन योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष भी मौजूद थे. बैठक में चर्चा हुई कि सदन की कार्रवाई को सुचारु रूप से कैसे चलाया जाए. सरकार ने आश्वासन दिया कि विपक्ष की सभी जायज मांगों को सुना जाएगा. साथ ही आग्रह किया कि विपक्ष बिना कारण हो-हल्ला न करे और सदन चलाने में सहयोगात्मक रवैया अपनाए. बता दें कि मानसून सत्र 11 से 14 अगस्त तक चलेगा. विपक्ष ने सत्र की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है. इसके पीछे विपक्ष ने तर्क दिया है कि जनता से जुड़े मुद्दे उठाने के लिए समय कम मिलेगा.
विपक्ष इन मुद्दों से सरकार को घेरने की कोशिश करेगी
मानसून सत्र के पहले दिन हंगामा होना तय है. विपक्ष सत्र के दौरान बाढ़, स्कूल मर्जर, कानून व्यवस्था और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाएगी. वहीं, सत्ता पक्ष चर्चा से बचने का आरोप लगाएंगे. इससे हंगामे के आसार हैं. गौरतलब है कि इन दिनों पूरा प्रदेश बाढ़ की चपेट में है. साथ ही प्रदेश में खाद की किल्लत की भी शिकायतें आ रही हैं. विपक्ष इन मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश करेगी. पहले दिन सत्र में बांके बिहारी न्यास विधेयक पेश हो सकता है. सरकार की तैयारी विधेयक को सदन में पेश करके पास कराने की है.
यह भी पढ़ें : UP News: यूपी में टीचर्स की 'मौजा ही मौजा', अटल विद्यालयों में 300 युवा टीचर्स की भर्ती, ये पहल कर रही है सरकार
यह भी पढ़ें : Lucknow News: लखनऊ में अजब-गजब ओवरब्रिज! 7 पिलरों पर हवा में लटकता, तस्वीरें बनी मजाक