Akhilesh Yadav: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सर्वदलीय बैठक पर पहले प्रेस वार्ता किए. इस दौरान कहा कि पार्टी के सुझाव सरकार के सामने रखेंगे. साथ ही यह भी संकेत दिया कि पार्टी की ओर से अग्निवीर योजना का मुद्दा भी उठाया जाएगा.
Trending Photos
SP Chief Akhilesh Yadav: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता कर पार्टी की रणनीति साफ कर दी. इस दौरान स्पष्ट शब्दों में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार के हर ठोस कदम में समाजवादी पार्टी पूरी तरह साथ खड़ी है.
सेना पर भरोसा, अग्निवीर योजना पर सवाल
अखिलेश यादव ने कहा कि हमें अपनी सेना और सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा है. देश की सुरक्षा में कोई भी चूक बर्दाश्त नहीं की जा सकती. साथ ही उन्होंने यह भी संकेत दिया कि पार्टी की ओर से सर्वदलीय बैठक में अग्निवीर योजना का मुद्दा भी उठाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग पहले कहते थे कि यह एक नया दौर है, जिसमें पारंपरिक सेना की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसी सोच के तहत अग्निवीर जैसी अस्थायी योजना लाई गई. लेकिन अब वही लोग फिर से पारंपरिक तरीके अपना रहे हैं. आखिर क्यों?"
रामगोपाल यादव होंगे प्रतिनिधि
सपा प्रमुख ने जानकारी दी कि पार्टी की ओर से राज्यसभा में नेता और महासचिव रामगोपाल यादव सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेंगे और पार्टी के सुझाव सरकार के सामने रखेंगे. उन्होंने कहा, "हमारा सुझाव साफ है. सरकार को आतंकवाद के खिलाफ ठोस और निर्णायक कदम उठाने चाहिए. अगर वह ऐसा करती है तो सपा पूरी तरह उसके साथ है.
सीमा सुरक्षा पर जोर
अखिलेश ने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसके लिए सतर्क रहना जरूरी है. उन्होंने कहा, "सीमा की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जा सकती. हमारी सेना ही है, जिसकी बदौलत हम सभी सुरक्षित हैं."
और पढे़ं: