बीजेपी आज से चलाएगी विशेष अभियान, भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान होगा शुरू, सभी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष रहेंगे मौजूद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2715238

बीजेपी आज से चलाएगी विशेष अभियान, भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान होगा शुरू, सभी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष रहेंगे मौजूद

Dr B R Ambedkar samman Abhiyan : बीजेपी इस बार 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती को बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी की है.  बाबा साहब आंबेडकर की जयंती के मौके पर देशभर में भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान  चलाया जाएगा, जो 15 दिन का होगा. 

UP Politics
UP Politics

Lucknow News: भारतीय जनता पार्टी ने डा. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान की शुरुआत रविवार से करेगी. लखनऊ के भागीदारी भवन में 13 अप्रैल को आयोजित अभियान की कार्यशाला को भारतीय जनता पार्टी भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान का शुभारम्भ करेगी कल राजधानी लखनऊ के भागीदारी भवन में आयोजित. अभियान की कार्यशाला को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य तथा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश संबोधित करेंगे.
 
बाबा साहेब के प्रतिमा स्थलों पर स्वच्छता अभियान
कार्यशाला में प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी तथा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष सम्मिलित रहेंगे. रदेश महामंत्री एवं अभियान के प्रदेश संयोजक रामप्रताप सिंह चौहान ने बताया कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान के अन्तर्गत 13 अप्रैल को बाबा साहेब के प्रतिमा स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.

कब से कब तक चलेगा अभियान?
इस अभियान के तहत रविवार को बाबा साहेब के प्रतिमा स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. रात में डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाओं पर दीपक जलाए जाएंगे. 14 अप्रैल को बीजेपी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि स्थानीय नागरिकों के साथ बाबा साहेब की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे और उनको नमन करेंगे. इस दौरान संविधान की प्रस्तावना का वाचन भी किया जाएगा. 15 अप्रैल से 25 अप्रैल तक इस अभियान के तहत जिला स्तर पर संगोष्टियां अयोजित होंगी.

अंबेडकर जयंती से मुहिम की शुरुआत
भाजपा प्रदेश में ‘ऑपरेशन दलित’ नामक विशेष अभियान शुरू करने जा रही है.  इस अभियान की शुरुआत अंबेडकर जयंती से होगी.

बीजेपी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाएगी 
वैसे तो बीजेपी हर साल आंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम  आयोजित करती है पर इस बार बीजेपी का फोकस वो दलित वोटर हैं, जो अब तक बीजेपी से दूर हैं. बीजेपी इस बार 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती को बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी की है.  बाबा साहब आंबेडकर की जयंती के मौके पर यूपी में भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान  चलाया जाएगा, जो 15 दिन का होगा.

यूपी में BJP का नया प्लान, भीमराव अंबेडकर जयंती पर‘ऑपरेशन दलित’ से वोटरों को साधने की तैयारी

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

UP Congrass: 2027 विधानसभा से पहले पंचायत चुनाव में कांग्रेस की जोर आजमाइश, पार्टी के सिंबल पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी

 

TAGS

Trending news

;