Ballia Latest News: बलिया से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर तीन बच्चों की मां के दो प्रेमी थे. उसके कहने पर एक प्रेमी ने दूसरे प्रेमी पर गोली चला दी. फिलहाल ये घटना चर्चाओं का विषय बन चुका है.
Trending Photos
Ballia Hindi News/मनोज कुमार चतुर्वेदी: उत्तर प्रदेश के बलिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला के दो प्रेमी थे. जानकारी के मुताबिक, प्रेमिका के कहने पर एक प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे प्रेमी पर गोली चला दी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
कहां की है ये घटना?
जानकारी के मुताबिक ये घटना बलिया सदर कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां शिवजी गुप्ता नामक व्यक्ति पर रोहित चंद्र पांडे और उसके साथियों ने जानलेवा हमला किया. गनीमत रही कि शिवजी गुप्ता इस हमले में बाल-बाल बच गए.
एसपी से किए चौंकाने वाले खुलासे
एसपी ओमवीर सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि बेदुआ इलाके में रहने वाली तीन बच्चों की मां और नर्तकी सोनी के दो पुरुषों से प्रेम संबंध थे. शिवजी गुप्ता और अपराधी प्रवृत्ति का रोहित पांडे
हैं. लेकिन सोनी ने रोहित को शिवजी पर हमला करने के लिए भड़काया, जिसके बाद रोहित ने अपने साथियों संग मिलकर शिवजी पर फायरिंग कर दी.
आरोपी को पैर में लगी गोली
घटना के बाद जब पुलिस ने रोहित पांडे और उसके साथियों को पकड़ने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस पर भी फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली रोहित के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, उसके दो साथी फरार होने में सफल रहे. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी रोहित पांडे और नर्तकी सोनी को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
और पढे़ं: देवरिया के खान सर की दुल्हनिया कौन हैं? जानें गुपचुप शादी की वो बातें जो अब तक सामने नहीं आई