Pahalgam Terrorist Attack Update: पहलगाम आतंकी हमले की जांच कर रही NIA की टीम को आंतिकियों के बारे में बड़ा सुराग मिला है. NIA के अधिकारियों ने जौनपुर की एकता तिवारी से बात की. हमले से पहले आतंकियों की एकता से बात हुई थी और उसने दो आतंकियों की पहचान भी की थी.
Trending Photos
Jaunpur News: जौनपुर की पूर्व बैंककर्मी और मॉडल एकता तिवारी इन दिनों सुर्खियों में हैं. कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में शामिल दो संदिग्धों की पहचान करने वाली एकता से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पूछताछ की है.
एकता के साथ पहलगाम में क्या हुआ था
एकता 13 अप्रैल को अपने परिवार और दोस्तों के 20 सदस्यों के साथ कश्मीर यात्रा पर गई थीं. 20 अप्रैल को वे पहलगाम पहुंचीं और 22 अप्रैल को बैसरान की ओर खच्चरों पर सवार होकर जा रही थीं. यात्रा के दौरान करीब 500 मीटर पहले उन्हें दो संदिग्ध व्यक्ति मिले, जो खच्चरवाले बनकर वहां मौजूद थे.
एकता के अनुसार, दोनों ने उनसे बार-बार धर्म और कुरान से जुड़ी बातें पूछीं, जिससे उन्हें शक हुआ. उन लोगों ने मोजे में छिपाकर रखा गया एक छोटा फोन इस्तेमाल करते हुए कहा, "प्लान ए फेल हो गया है, अब प्लान बी शुरू होगा. 35 बंदूकें घाटी में भेजी गई हैं और लड़का उन्हें लेने गया है."
स्थिति भांपते हुए एकता खच्चर से उतर गईं और लौटने की कोशिश की. इस दौरान उनके साथ बदसलूकी की गई और धक्का भी दिया गया.
एकता से NIA अधिकारियों ने की पूछताछ
हमले के बाद एकता ने साहस दिखाते हुए संबंधित फोटो और वीडियो रिकॉर्ड्स संभालकर रखे. इस जानकारी के आधार पर शनिवार को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के अधिकारी उनके घर पहुंचे और लगभग 40 मिनट तक पूछताछ की.
एकता ने चार मिनट की बातचीत में दिये अहम सुराग!
इसके बाद गुरुवार शाम 5:30 बजे NIA अधिकारियों ने एकता को फोन किया. करीब चार मिनट की बातचीत में उनसे पूछताछ की गई और मोबाइल में मौजूद तस्वीरें व वीडियो मांगे गए. एकता ने देशहित का हवाला देते हुए बातचीत की विस्तृत जानकारी देने से इनकार किया, लेकिन उन्होंने भरोसा दिलाया कि सुरक्षा एजेंसियां तेजी से काम कर रही हैं और दोषी जल्द ही पकड़ में आएंगे.
एकता की सतर्कता और हिम्मत की वजह से सुरक्षा एजेंसियों को अहम सुराग मिले हैं, जिससे आतंकी गतिविधियों की जांच में मदद मिल रही है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: आतंकी हमले में मारे गए शुभम के नाम पर कानपुर में बनेगा पार्क और चौक, मेयर ने पत्नी ऐशन्या को भी दिया ये ऑफर