ओमप्रकाश राजभर को गोली मार दूंगा.... धमकी से सियासी गलियारों में मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2839494

ओमप्रकाश राजभर को गोली मार दूंगा.... धमकी से सियासी गलियारों में मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर ‘करणी सेना बलिया’ नामक आईडी से दी गई. इस धमकी के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई

Om Prakash Rajbhar
Om Prakash Rajbhar

UP News: उत्तर प्रदेश की सियासत उस वक्त हिल गई जब राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई. फेसबुक पर ‘करणी सेना बलिया’ नाम की आईडी से एक पोस्ट किया गया, जिसमें खुलेआम लिखा गया ओपी राजभर को गोली मार दूंगा.

इस मामले को लेकर सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव और ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर ने ट्वीट कर गहरी चिंता जताई और कहा कि धमकी देने वाला व्यक्ति कमलेश सिंह नामक युवक है, जो करणी सेना का बलिया जिला अध्यक्ष बताया जा रहा है.

अरुण राजभर ने इस मामले में रसड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराने की जानकारी दी है. उन्होंने यह भी मांग की है कि धमकी देने वाले शख्स की तत्काल गिरफ्तारी हो और उनके पिता को Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाए. सुभासपा ने इस संबंध में देश के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अरुण राजभर को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसकी शिकायत हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराई गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस धमकी से प्रदेश की सियासत में हलचल मच गई है और सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं.

और पढे़ं: 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज पहुंचेंगे नैनी जेल, करछना बवाल में गिरफ्तार अभियुक्तों से करेंगे मुलाकात

 

TAGS

Trending news

;