परमाणु हमला भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा! गौ सेवा आयोग के सदस्य का बड़ा दावा, गाय का गोबर रेडिएशन से बचाएगा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2829808

परमाणु हमला भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा! गौ सेवा आयोग के सदस्य का बड़ा दावा, गाय का गोबर रेडिएशन से बचाएगा

Ballia Hindi News: क्या सच में गाय का गोबर परमाणु हमले से भी बचा सकता है? उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य के ताजा बयान ने पूरे देश में एक नई बहस छेड़ दी है. अब देखना यह होगा कि इस पर विशेषज्ञ क्या कहते हैं.

Ramakant Upadhyay
Ramakant Upadhyay

Ballia Latest News/मनोज चतुर्वेदी: उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने बलिया में एक चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा कि अगर देश पर परमाणु हमला होता है, तब भी गाय का गोबर लोगों को रेडिएशन से बचाने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक स्तर पर इसके कई प्रमाण और रिसर्च सामने आ चुके हैं.

भोपाल गैस त्रासदी का जिक्र
रमाकांत उपाध्याय ने बताया कि गाय के गोबर का पेटेंट हो चुका है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे प्रमाण पत्र भी मिल चुका है. उन्होंने दावा किया कि गाय का गोबर इतना शक्तिशाली है कि यह रेडिएशन को कम करने की क्षमता रखता है. उन्होंने भोपाल गैस त्रासदी का उदाहरण देते हुए कहा कि जिन घरों में गाय थी, वहां के लोग विकलांग नहीं हुए.
इस दौरान यह भी कहा कि भारत में औरा नापने वाले यंत्र मौजूद हैं, जिनकी मदद से यह रिसर्च की जाती है कि गोबर कैसे रेडिएशन को कम करता है. हमारे देश में कई वैज्ञानिक इस पर लगातार शोध कर रहे हैं.

योगी सरकार में गोवंश की स्थिति सुधरी
रमाकांत उपाध्याय ने योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि अब गोवंश को सड़कों पर नहीं छोड़ा जाता, बल्कि उन्हें गौशालाओं में रखा जा रहा है. पहले की सरकारों में गोवंश की कोई चिंता नहीं की जाती थी, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है. गोवंश के साथ गलत करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो रही है.

कावड़ यात्रा और नेम प्लेट पर बयान
कावड़ यात्रा के दौरान पहचान जाहिर करने को लेकर उठे विवाद पर भी रमाकांत उपाध्याय ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि अगर कोई मुस्लिम है और व्यापार करना चाहता है तो उसे अपने नाम से व्यापार करने में क्या दिक्कत है? लेकिन जब कोई 'वैष्णो ढाबा' लिखकर मांसाहारी भोजन परोसता है, तो यह सीधे तौर पर धोखाधड़ी है. उन्होंने आगे कहा कि "पूजा-पाठ करने वाले कई लोग प्याज-लहसुन तक नहीं खाते, ऐसे में अगर वही बर्तन मांस बनाने के लिए इस्तेमाल हों तो यह गलत है. इस तरह की हरकतें अपराध की श्रेणी में आती हैं.

और पढे़ं: IITian की सुपारी से थर्राया गाजियाबाद! 500 करोड़ के 'लाइक घोटाले' में गवाह की हत्या की साजिश
 

TAGS

Trending news

;