बंगाल का मुर्शिदाबाद हो या मध्यप्रदेश का गुना या झारखंड का हजारीबाग..इन शहरों में पत्थरबाजी हुई.. पत्थर मस्जिद से फेंके गये...और इन पत्थरों का निशाना हिंदुओं को बनाया गया.. इन घटनाओं में हाइब्रिड आतंकी वो पत्थरबाज हैं, जो धार्मिक इमारतों से पत्थर फेंक कर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा में पेट्रोल डालने का काम कर रहे हैं...आज हिंदुओं पर मस्जिदों से पत्थरबाजी के इसी टूलकिट का विश्लेषण करेंगे...सवाल है आखिर मस्जिदों से ही पत्थरबाजी क्यों होती है? क्या आपने कभी मंदिर, गुरुद्वारा या चर्च से पत्थरबाजी की तस्वीर देखी है?