बड़ी खबर आ रही है... मेरठ में शिव भक्त शाकिर के कांवड़ लाने से भाईजान भड़क गए है... शाकिर ने हरिद्वार से हिन्दू दोस्त के साथ कावड़ लेकर आया था... अपने एक हिंदू दोस्त के साथ हरिद्वार से 101 लीटर गंगाजल लाकर भगवान शिव पर जलाभिषेक किया... लेकिन शाकिर की श्रद्धा उसके परिजनों और मोहल्ले को नागवार गुजरी... पीड़ित शाकिर का आरोप है कि घर पहुंचते ही उसके माता-पिता और मोहल्ले वालों ने लाठी-डंडों से स्वागत किया.. उसे मारने की कोशिश की... उसे धमकाया कि वो शिव की पूजा बंद कर दे नहीं तो जान से मार देंगे।