Fake Loan Alert: रोज रोज फोन पर लोन लेने के इतने फोन आ रहे हैं कि क्या भागूं. जितने चाहे नंबर ब्लॉक कर लूं लेकिन छुटकारा नहीं मिल रहा. लेकिन ये ऑनलाइन फ्रॉड इस कदर बढ़ गए हैं कि चौकन्ना रहना तो पड़ेगा बॉस. ऐसे में अगर आपको भी doubt हो रहा है कि किसी ने आपके नाम पर तो लोन नहीं लिया है तो ऐसे पता कर लें.