Advertisement
trendingPhotos2866940
photoDetails1hindi

बरसात में बढ़ गई है सिर में जूं और लीख की समस्या? इन घरेलू उपाय से मिलेगा छुटकारा!

Lice And Nits Removal:  बरसात के मौसम में स्किन के साथ-साथ बालों से जुड़ी कई समस्या का हमे सामना करना पड़ता है. जूं और लीख की समस्या काफी ज्यादा इस मौसम में बढ़ने लगती है. बाजार में कई तरह के शैंपू केमिकल वाले मिलते हैं, जो जूं और लीख की समस्या को काफी ज्यादा बढ़ा देता है. अगर आप भी इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो कुछ घरेलू उपाय को आप अपना सकते हैं. आइए आपको बताते हैं.

नीम

1/5
 नीम

नीम आपकी स्किन के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. अगर आप जूं और लीख की समस्या से काफी ज्यादा परेशान हो गए हैं, तो नीम के रस को बालों में लगा सकते हैं.

जैतून का तेल

2/5
 जैतून का तेल

बालों से जूं और लीख को हटाने के लिए जैतून का तेल काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. अगर आप जूं और लीख की समस्या को खत्म करना चाहते हैं. तो ये तरीका बेस्ट रहेगा.

सफेद सिरका

3/5
सफेद सिरका

सफेद सिरका जूं और लीख को बालों में ढीला रखने का काम करता है, जिससे सारे जूं और लीख आसानी से बाहर निकाल जाएंगे.

 

टी ट्री ऑयल

4/5
टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल कई सारी चीजों में काफी मददगार साबित होता है अगर आप जूं और लीख से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो अपने बालों में टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे जूं की समस्या काफी हद तक दूर हो जाती है.

 

नारियल तेल

5/5
नारियल तेल

अगर आप जूं और लीख को जड़ से खत्म करना चाहते हैं, तो नारियल तेल से अच्छे से सिर की मसाज को आप कर सकते हैं. ये आपके लिए फायदेमंद साबित होगा.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;