Advertisement
trendingPhotos2866863
photoDetails1hindi

जब आग सी गर्म और रेत सी सूखी थी धरती तो कैसे बने यहां समंदर, कब आया पृथ्वी में पानी?

How Ocean Formed In Earth: समंदर किनारे बैठना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर जब हमारी धरती शुरुआत में बेहद गर्म हुआ करती थी तो फिर यहां पानी कैसे आया और इतने समुंदर कैसे बन गए. 

 

1/6

कई वैज्ञानिकों का मानना है कि पृथ्वी के निर्माण के दौरान इसमें पानी मौजूद था. इसमें कई केमिकल एलिमेंट और कंपाउंड थे. इनमें ऑक्सीजन और हाइड्रोजन भी शामिल थे, जो पानी बनने के लिए जरूरी थे. धरती के ठंडा होते ही ये तत्व आपस में मिलकर पानी का निर्माण करने लगे. 

2/6

एक अनुमान के मुताबिक धरती के अंदर ज्वालामुखी विस्फोट और कई जियोलॉजिकल एक्टिविटी के कारण पानी भाप के रूप में सतह पर आया और आकाश से बारिश के रूप में जमीन पर बरसा, जिससे धीरे-धीरे समुद्र बनने लगे

3/6

कुछ वैज्ञानिक मानते हैं कि धरती में पानी अंतरिक्ष से आया. पृथ्वी के निर्माण के दौरान सोलर सिस्टम में कई सारे धूमकेतु, क्षुद्रग्रह और उल्कापिंड थे. इनमें से कुछ के पास बर्फ के रूप में पानी मौजूद था. वैज्ञानिकों के मुताबिक इनके टकराने की वजह से धरती में पानी आया.  

4/6

यह भी माना जाता है कि भले ही पानी धरती के अंदर या अंतरिक्ष से आया हो, लेकिन इसे जमाने की प्रक्रिया बेहद लंबी थी. धरती के ठंडा होने के बाद इसकी सतह का तापमान बेहद कम हो गया, जिससे पानी तरल के रूप में सतह पर जमने लगा. 

5/6

माना जाता है कि शुरुआत में उल्कापिंडों के टकराने से धरती की सतह पर बड़े-बड़े गड्ढे बने. इन गड्ढों में धीरे-धीरे पानी भरने लगा, जिसने धीरे-धीरे समुद्र का रूप ले लिया.  

 

6/6

वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आज से तकरीबन 3.8 से 4 अरब साल पहले धरती पर समुद्र बनने शुरू हुए होंगे. जैसे-जैसे धरती का तापमान कम होने लगा. समुद्रों का आकार भी बढ़ने लगा. वैज्ञानिकों के मुताबिक हिंद महासागर, अटलांटिक महासागर और प्रशांत महासागर जैसे समुद्र लाखों सालों की जियोलॉजिकल एक्टिविटी का परिणाम है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;