भूलकर कर भी पत्नी को न बताएं ये 6 बातें, छिन जाएगा रात और दिन का चैन
Relationship Tips: पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार और विश्वास बनाए रखना बेहद जरूरी है. इसके लिए पति-पत्नी दोनों को ही कुछ बातों पर खास ध्यान देना चाहिए. इससे समय के साथ-साथ रिश्ता मजबूत होता है.
Relationship Tips: पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार और विश्वास बनाए रखना बेहद जरूरी है. इसके लिए पति-पत्नी दोनों को ही कुछ बातों पर खास ध्यान देना चाहिए. इससे समय के साथ-साथ रिश्ता मजबूत होता है.
Trending Photos
)
Relationship Tips for Happy Marriage: पत्नी के साथ रिश्ते में प्यार और विश्वास बनाए रखने के लिए कुछ बातों पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है. हम अपने पार्टनर के साथ सारी तरह की बातें करते हैं, लेकिन कुछ बातें ऐसी होती हैं, जिन्हें हमें अपने पार्टनर से कभी नहीं करनी चाहिए. खासकर पती को अपनी पत्नी से कुछ बातें भूलकर भी नहीं बोलनी चाहिए. ऐसी बातों से रिश्ते में दरार आ सकती है और पति-पत्नी के बीच तनाव पैदा हो सकता है. इस खबर में हम आपको ऐसी 6 बातें बता रहे हैं, जिन्हें भूलकर भी पत्नी से नहीं कहनी चाहिए.
एक्स गर्लफ्रेंड का जिक्र
पत्नी के साथ एक्स गर्लफ्रेंड या आपके पुराने प्रेम संबंधों का जिक्र करना बेवकूफी हो सकती है. ये आपके बीच लड़ाइयों का कारण बन जाएगा. ऐसा भी हो सकता है कि हर बहस में आपकी पत्नी आपनी एक्स को लेकर आए या आपकी एक्स से तुलना करने लगे. एक्स के बारे में बताने से आपकी पत्नी रिश्ते को लेकर असुरक्षित भी महसूस करने लग सकती हैं.
पत्नी के रूप-रंग या वजन पर कमेंट
कभी भी पत्नी के रूप, रंग या वजन पर नेगेटिव कमेंट न करें. यह उसके सेल्फ रिस्पेक्ट और कॉन्फिडेंस को चोट पहुंचा सकता है और रिश्ते में दूरी पैदा कर सकता है. अगर आप पत्नी के वजन को लेकर चिंता में हैं, तो उसे ऐसे कहें कि उन्हें बूरा न लगे.
आपकी मां या परिवार के सदस्य से तुलना
कभी भी अपनी पत्नी की तुलना अपनी मां या किसी दूसरे परिवार के सदस्य से न करें. यह उसकी फीलिंग्स को हर्ट कर सकता है और घर में टेंशन पैदा हो सकती है.
कभी भी उसे "तुम ठीक नहीं हो" या "तुम बदल गई हो" जैसे शब्द न कहें
ऐसी बातें पत्नी से कहने से उसे लगेगा कि आप उसे समझ नहीं पा रहे हैं और यह रिश्ता कमजोर कर सकता है. अगर आपको ऐसा कुछ महसूस हो रहा है, तो अच्छे मूड में खुल क बातें करें. इस दौरान सही शब्दों का चयन करें.
दूसरी महिलाओं की तारीफ या अट्रैक्शन की बात न करें
भूलकर भी अपनी पत्नी के सामने किसी और महिला की तारीफ या उससे अट्रैक्शन की बात न करें. ऐसा करने से आपकी पत्नी खुद की तुलना उस महिला से करने लगेगी और उसे अंडर कॉन्फिडेंट फील होगा. इससे आपका रिश्ता कमजोर हो सकता है.