Advertisement
trendingPhotos2862827
photoDetails1hindi

देश का सबसे पुराना एक्सप्रेसवे, रफ्तार की रानी और कमाई का राजा....95KM की सड़क बनाने में लग गए 22 साल, टोल टैक्स इतना कि ढीली हो जाए जेब

Most Expensive Expressway:  आज बात देश के सबसे पुराने एक्सप्रेसवे की. देश का सबसे पुराना एक्सप्रेसवे, जिसे बनने में 22 साल लग गए. सबसे पुराना, सबसे तेज, सबसे महंगा, सबसे कमाई...ऐसे तमाम रिकॉर्ड एक सड़क के नाम पर है.  

Mumbai Pune Expressway

1/6
 Mumbai Pune Expressway

 

Mumbai Pune Expressway : कहते हैं कि जिस देश का रोड नेटवर्क कितना बड़ा वो देश उतनी तरक्की करता है. भारत सड़कों, हाईवे, एक्सप्रेसवे के निर्माण पर फोकस बनाए हुए है. देश के कोने-कोने तक सड़कों का जाल बढ़ रहा है. देश के हर हिस्से में एक्सप्रेसवे , हाईवे पहुंच रही हैं. आज बात देश के सबसे पुराने एक्सप्रेसवे की. देश का सबसे पुराना एक्सप्रेसवे, जिसे बनने में 22 साल लग गए. सबसे पुराना, सबसे तेज, सबसे महंगा, सबसे कमाई...ऐसे तमाम रिकॉर्ड एक सड़क के नाम पर है.  

भारत का सबसे पुराना एक्सप्रेसवे

2/6
 भारत का सबसे पुराना एक्सप्रेसवे

 

देश का सबसे पुराना एक्सप्रेसवे मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे है. साल 2002 में तत्‍कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने मुंबई पुणे एक्सप्रेस का निर्माण करवाया था. हालांकि इसे बनने में  22 साल लग गए. इसके कुछ भाग को साल 2000 में ही ट्रैफिक के लिए शुरू कर दिया था.  इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि वो समय की बचत करता है. 

भारत का सबसे महंगा एक्सप्रेसवे

3/6
 भारत का सबसे  महंगा एक्सप्रेसवे

 

  ये देश का सबसे महंगा एक्सप्रेसवे है. एक्सप्रेसवे मुंबई-पुणे एक्‍सप्रेसवे (Mumbai-Pune Expressway)देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को पुणे से जोड़ने वाली देश की पहली 6 लेन की सड़क है, जो सबसे महंगा है.  94.5 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे को बनाने में  16.3 हजार करोड़ रुपये की लागत आई थी.  

भारत का सबसे अमीर सड़क

4/6
 भारत का सबसे अमीर सड़क

 

सबसे महंगा होने के साथ ही यह सबसे कमाऊ सड़क भी है.  यहां टोल टैक्स देने के लिए आपको अपने फास्टैग में मोटा रिचार्ज करवाना होगा.  यहां कार के लिए एक तरफ से 336 रुपये का टोल देना पड़ता है. इस लिहाज से देखा जाए तो इस एक्‍सप्रेसवे पर प्रति किलोमीटर का टोल करीब 3.40 रुपये पड़ता है. देश के अन्‍य एक्‍सप्रेसवे का औसत टोल किराया देखें तो यह करीब 2.40 रुपये प्रति किलोमीटर पड़ता है. इस लिहाज से यहां चलने वालों को हर किलोमीटर के लिए 1 रुपये ज्‍यादा चुकाने पड़ते हैं.

मुंबई से पुणे की दूरी 1 घंटे में

5/6
 मुंबई से पुणे की दूरी 1 घंटे में

 

यह सड़क नवी मुंबई के कलमबोली इलाके से शुरू होती है और पुणे के किवाले में समाप्‍त होती है. इसका निर्माण  महाराष्‍ट्र स्‍टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने किया है. इस एक्‍सप्रेसवे के शुरू होने से मुंबई और पुणे के बीच सफर का समय 3 घंटे से घटकर महज 1 घंटे का रह गया है. एक्‍सप्रेसवे की स्‍पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे है.

टोल टैक्स वसूली में भी अव्वल

6/6
 टोल टैक्स वसूली में भी अव्वल

 

IRB इंफ्रा ट्रस्ट के डेटा के मुताबिक मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे का टोल कलेक्शन दिसंबर 2024 में सबसे अधिक रहा. इस दौरान इस रोड ने 163 करोड़ रुपये की कमाई की.  

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;