Shashi Tharoor: जैसे ही डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया तो विपक्ष सरकार के ऊपर हमलावर हो गया. कांग्रेस नेताओं ने इसे सरकार का फेलियर बताया तो वहीं कांग्रेस के ही सांसद शशि थरूर का इस पर अलग तरह से रिएक्शन आया है.
Trending Photos
Donald Trump Tariffs: कांग्रेस सांसद शशि थरूर भले ही सदन में कुछ न बोले हों लेकिन ट्रंप के टैरिफ को लेकर उन्होंने टिप्पणी की है. ट्रंप ने जैसे ही भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया उसके तुरंत बाद ही विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर हो गया. इस ऐलान के बाद कांग्रेस नेता मोदी सरकार पर तरह- तरह की टिप्पणी कर रहे हैं वहीं शशि थरूर की टिप्पणी अन्य कांग्रेस नेताओं से थोड़ा अलग है. उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि हमारे पास एक अच्छा घरेलू बाजार है और वार्ता अभी भी जारी है और संभावना है कि इसमें कमी आ सकती है. इसके अलावा कहा कि हम चीन की तरह पूरी तरह से निर्यात पर निर्भर नहीं है.
क्या बोले शशि थरूर
ANI से बात करते हुए शशि थरूर ने कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण वार्ता है. हम कई देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं, अमेरिका अकेला ऐसा देश नहीं है जिसके साथ बातचीत चल रही है. यूरोपीय संघ के साथ हमारी बातचीत चल रही है, हमने ब्रिटेन के साथ एक समझौता कर लिया है और हम अन्य देशों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं. अगर हम अमेरिका में प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते, तो हमें अमेरिका के बाहर अपने बाज़ारों में विविधता लानी पड़ सकती है. हमारे पास कोई विकल्प नहीं है, अगर अमेरिका अपनी मांगों को लेकर पूरी तरह से अनुचित है, तो हमें कहीं और जाना होगा.
यही भारत की ताकत है, हम चीन की तरह पूरी तरह से निर्यात पर निर्भर अर्थव्यवस्था नहीं हैं. हमारे पास एक अच्छा और मज़बूत घरेलू बाज़ार है. हमें अपने वार्ताकारों को सर्वोत्तम संभव सौदा खोजने के लिए मज़बूत समर्थन देना चाहिए. अगर कोई अच्छा सौदा संभव नहीं है, तो हमें पीछे हटना पड़ सकता है.
| दिल्ली | अमेरिका और भारत के बीच व्यापार वार्ता पर, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "यह एक चुनौतीपूर्ण वार्ता है। हम कई देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं। अमेरिका अकेला ऐसा देश नहीं है जिसके साथ बातचीत चल रही है। यूरोपीय संघ के साथ हमारी बातचीत चल रही है, हमने ब्रिटेन के साथ… pic.twitter.com/WU87XNklpo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2025
जारी है वार्ता
इसके अलावा थरूर ने कहा कि व्यापार वार्ता अभी भी जारी है और संभावना है कि इसमें कमी आ सकती है, अगर ऐसा नहीं होता है, तो इससे हमारे निर्यात को नुकसान होगा, क्योंकि अमेरिका हमारे लिए एक बहुत बड़ा बाजार है. दूसरी ओर, अगर उनकी मांगें पूरी तरह से अनुचित हैं, तो हमारे वार्ताकारों को विरोध करने का पूरा अधिकार है. अमेरिका को हमारी ज़रूरतों को भी समझना होगा, अमेरिका पर हमारे टैरिफ उतने अनुचित नहीं हैं, यह औसतन लगभग 17% है.
F&Q
सवाल- ट्रंप ने भारत पर कितने प्रतिशत टैरिफ लगाया है.
जवाब- डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है.