Gen Z Vs Old Work Culture: जेन जी से जुड़ी कई खबरें आप आए दिन सोशल मीडिया पर देखते ही होंगे. इनका काम करने का तरीका, छुट्टी लेना और रेजिगनेशन देना सब में अलग ही बात है. अब बहस का मुद्दा बना है Gen Z नखरेबाज है इनमें एटिट्यूड है या फिर वर्क कल्चर बूढ़ा हो गया है ? वीडियो से जानिए Stanford की स्टडी का क्या दावा है.