5 अगस्त की तारीख जैसे-जैसे करीब आई, वैसे-वैसे अटकलों का बाजार भी गर्म हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद चर्चाएं तेज हैं कि जम्मू-कश्मीर को लेकर कोई बड़ा ऐलान हो सकता है. ऐसे में जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है. कहा, मैंने जम्मू-कश्मीर को लेकर हर तरह की संभावनाएं और कयास सुने हैं. लेकिन मेरी निजी राय में 5 अगस्त को न तो कुछ बुरा होगा और न ही कुछ अच्छा.